कोटा से निकली शाइन इंडिया की टीम ने,बूँदी, बाराँ में संकलित किये नैत्रदान
सोमवार देर रात 09:00 बजे शाइन इंडिया फाउंडेशन ,बाराँ शाखा के ज्योति-मित्र व पंजाबी समाज समिति के पूर्व अध्यक्ष महेश अदलक्खा ने सूचना दी कि,स्थानीय नगरपालिका निवासी चचेरे भाई राकेश अदलक्खा का हृदयघात से आकस्मिक निधन हुआ है ।
राकेश की पत्नी प्रेमा कुमारी, पुत्र सुमित,पुत्री सलोनी से महेश ने दिवंगत राकेश के निधन करवाने के लिये समझाइश की । सहमति प्राप्त होने पर संस्था के ज्योति मित्र महेश और हितेश खंडेलवाल की सूचना पर कोटा से डॉ कुलवंत गौड़ ने 1 घंटे में बाराँ पहुंचकर,देर रात परिवार के सभी सदस्यों के बीच में राकेश के नेत्र संकलित किये ।
इसी क्रम में आज सुबह चैन राय जी का कटला,बूंदी निवासी, समाजसेवी माधव विजयवर्गीय की धर्मपत्नी सुमित्रा विजयवर्गीय का कोटा के लिए अस्पताल में हृदयाघात से आकस्मिक निधन हुआ ।
शाइन इंडिया फाउंडेशन,बूँदी शाखा की शहर संयोजिका आशा नुवाल,ज्योति-मित्र इदरीश बोहरा की समझाईश पर कोटा से डॉ० कुलवंत गौड़ स्वयं नेत्रदान लेने के लिए बूंदी आये, घर परिवार के सभी सदस्यों महिलाओं बच्चों के बीच में डॉ गौड़ ने सुमित्रा जी के पार्थिव शव से नेत्र संकलित किया ।
इस तरह से शाइन इंडिया फाउंडेशन संस्था की ओर से 12 घंटे में कोटा शहर से दूर बूंदी और बारां जिले में नैत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न हुआ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)