आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 मई 2024

जयपुर आई बैंक टीम ने किया,शाइन इंडिया के कार्यों का किया निरीक्षण

 जयपुर आई बैंक टीम ने किया,शाइन इंडिया के कार्यों का किया निरीक्षण

2. जयपुर आई बैंक की टीम के,औचक परीक्षण ने सराहा शाइन इंडिया का कार्य


आई बैंक सोसाइटी ऑफ़ राजस्थान जयपुर के दिशा निर्देश, मार्गदर्शन व सहभागिता में नेत्रदान के क्षेत्र में कार्य कर रही हाडोती की संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन की दो दिवसीय ऑडिट, जयपुर आई बैंक से आये असिस्टेंट आई बैंक मैनेजर भरत शर्मा ने पूरी की ।


ज्ञात हो कि,शाइन इंडिया को 6 वर्ष पूर्व,कोटा शहर के बाहर से नैत्रदान लाने के लिये बीबीजे चेप्टर बनाकर, ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्रदान जागरुकता और नेत्र संकलन की जिम्मेदारी दी गई थी,जिसे संस्था के सभी सदस्यों,ज्योति-मित्रों द्धारा पूरा किया गया ।


ऑडिट ऑफीसर भरत शर्मा ने नेत्रदान प्रक्रिया के दौरान काम आने वाले उपकरणों का रख-रखाव,संरक्षण व कॉर्निया संकलन के दौरान रखने वाली सावधानी व संकलन के तरीके को बारीकी से जांचा। मृत शरीर से कॉर्निया प्राप्त करने के बाद, जयपुर स्थित आई बैंक तक भेजने के दौरान की सारी प्रक्रिया को एक चरणबद्ध तरीके से जांचा गया,दूर से नेत्रदान लेकर आने में कॉर्निया को किस तरह से कोल्ड चैन की व्यवस्था करते हुए लाते हैं,उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की । 


ज्ञात हो की,शाइन इंडिया फाउंडेशन 13 वर्षों से हाडोती संभाग में नेत्रदान जागरुकता, नेत्र संकलन एवं कॉर्निया की अंधता को मिटाने के लिए अनवरत कार्यरत है,संस्था के सहयोग से 2500 से अधिक नेत्र,न सिर्फ कोटा से बल्कि, कोटा के आसपास के छोटे-छोटे गांव से भी नेत्रदान प्राप्त हुए हैं । संस्था को उसके उत्कृष्ट कार्यो के लिए जिला, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित किया गया है। 


शाइन इंडिया के सदस्यों ने जिस तरह से नए नए रोचक तरीके से नेत्रदान के अभियान को राष्ट्रीय जन-अभियान बनाया है,उसकी भी ऑडिटर भरत शर्मा ने सराहना की ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...