आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 अप्रैल 2024

युवा पत्रकार हरी मोहन मेहरा के जन्म दिन पर बधाई के डी अब्बासी

 

युवा पत्रकार हरी मोहन मेहरा के जन्म दिन पर बधाई के डी अब्बासी
कोटा अप्रैल ग्रामीण अंचल से निकले ईमानदार युवा पत्रकार हरिमोहन मेहरा ने कोटा शहर में पत्रकारिता अपना एक मुकाम बनाया है। ईमानदार,मददगार,साफ और स्वच्छ छवि के,कलम के धनी,सभी पत्रकारों के मददगार हरिमोहन मेहरा के जन्मदिन पर बधाई और मुबारकबाद। हरिमोहन बोरदा तहसील पीपल्दा जिला कोटा के मूल निवासी है। वर्तमान में दादाबाड़ी कोटा में पिछले 12 सालों से सन 2012 में दैनिक भास्कर का भास्कर बड़ी नाम से एप लॉन्च हुआ था ( यह एप दैनिक भास्कर नाम से चल रहा है वर्तमान में लॉन्च के टाइम इसका नाम भास्कर बड़ी था) इसमें काम करने के बाद हरी मोहन मेहरा ने सन 2019 में पीकेएस मासिक पत्रिका से पत्रकारिता की शुरुआत की इसके बाद ""आपणी खबरा""नामसे डिजिटल चेनल में और उसके बाद
A1 टीवी ,,इंडिया न्यूज़ में कैमरा मेन का काम किया। वर्तमान में
सहारा समय मे कैमरा मेन के पद पर काम कर रहे है। वर्तमान में हरी मोहन जगत के अपराध समाचार पत्र में सह संपादक के रूप में काम कर रहे हैं ,साथ ही दैनिकआधुनिकसमाचार पत्र में
सह संपादक के पद पर काम कर रहे हैं।हरिमोहन मेहरा ने प्राइम न्यूज टीवी चेनल में रिपोर्टर के रूप में दो साल काम किया।
न्यूज़ टीवी चैनल नेटवर्क 10 चैनल में रिपोर्टर के रूप में एक साल काम किया।वर्तमान में
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान कोटा ( जार)
में कोषाध्यक्ष पद पर है।
हरी मोहन मेहरा का खुद का एक
यूट्यूब चेनल कोटा ""कोटा समाचार"" चला रहे है।
इसके साथ ही कुछ चेनल के लिए वीडियो एडिटिंग का भी काम कर रहे है कुछ पत्रकार साथी हरिमोहन मेहरा को मोबाइल का मास्टर भी बोलते है। युवा पत्रकार हरिमोहन मेहरा के जन्मदिन पर बधाई देने वालो में राजस्थान अधिस्वीकृत पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर वरिष्ठ पत्रकार, लेखक डॉक्टर पी के सिंघल, अधिस्वीकृत पत्रकार महासंघ के सदस्य स्वतन्त्र पत्रकार के डी अब्बासी, अधिस्वीकृत महा संघ के सदस्य भारत की महिमा के प्रधान संपादक डी एन गांधी, महासंघ के सदस्य संपादक बृजराज सिंह सोलंकी, सहायक संपादक कादर खान, अधिस्वीकृत पत्रकार महासंघ के लीगल एडवाइजर एडवोकेट अख्तर खान अकेला, एडवोकेट सुश्री रेखा कुमारी सहित सैकड़ो पत्रकारों ने बधाई और मुबारकबाद दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...