आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 मार्च 2024

शाइन इंडिया के सहयोग से कोटा-बाराँ में सम्पन्न हुए नैत्रदान

 शाइन इंडिया के सहयोग से कोटा-बाराँ में सम्पन्न हुए नैत्रदान

2. हाड़ौती में प्रतिदिन हो रहे है नैत्रदान,6 दिन में 22 नेत्रों का संकलन


शाइन इंडिया फाउंडेशन के जागरूकता अभियान से अब प्रतिदिन हाडोती संभाग में नेत्रदान का कार्य आम हो चुका है । 


आज सुबह तलवंडी निवासी अमित भूटानी के पिताजी गिरधारी लाल भूटानी का शहर के निजी अस्पताल में आकस्मिक निधन हुआ, जिसके उपरांत शाइन इंडिया की ज्योति मित्र गौरव रत्ता की प्रेरणा पर गिरधारी लाल जी का नेत्रदान संपन्न हुआ । ज्ञात हो की गौरव के परिवार से पूर्व में भी चार देवलोकगामियों (शकुंतला, पुष्कर, कौशल्या,किशोरीलाल) का नेत्रदान संपन्न हुआ है ।


सुबह न्यू नाकोड़ा कॉलोनी,बाराँ निवासी घनश्याम गर्ग का आकस्मिक निधन हुआ संस्था के ज्योति मित्र एवं भारत विकास परिषद के सदस्य,रामचंद्र, प्रवीण व  पवन मित्तल की प्रेरणा पर बेटे संजय गर्ग ने पिताजी के नेत्रदान संपन्न करने के लिए कोटा से शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ० कुलवंत गौड़ को बुलवाकर , परिवार के सभी सदस्यों के बीच में नेत्रदान का कार्य संपन्न करवाया ।


आज दोपहर में ही इंद्रा विहार निवासी चरणजीत जी जैन की धर्मपत्नी श्रीमती सुदर्शन जैन का आकस्मिक निधन हुआ,जिसके उपरांत संस्था के ज्योति मित्र अमित ठाकुर की प्रेरणा पर बेटे राजीव एवं संदीप की सहमति पर सुदर्शन के नेत्रदान की प्रक्रिया निवास स्थान पर संपन्न हुई ।


संस्था के डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया कि, बीते 6 दिनों में संस्था को 11 पुण्य आत्माओं के देवलोक गमन से 22 नेत्रों की प्राप्ति हुई है । जिनको आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान जयपुर में भिजवाया गया है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...