यक़ीनन जो भी होता है, वोह अल्लाह के हुक्म से होता है , मोत , ज़िंदगी , इज़्ज़त , ज़िल्ल्त ,,कामयाबी , खुशहाली , तनाव ,,सुकून , सभी तो अल्लाह के हुक्म से है , लेकिन कुछ जुस्तजू खुद को भी करना होती है, कुछ भी हो जाए , इंसान की फितरत हमेशा खुद को पारसा बना कर। अल्लाह को ,तो कभी बेजान चीज़ों को दोष देकर खुश हो लेता है,,,,,, कमोबेश , एक उदाहरण से सभी समझ में आ जाएगा , ज़रा सोचिये , कोई चलते चलते घर में ही गिर गया, उसके लग गई , हड्डी पर भी चोट आ गयी , तो सीधा इलज़ाम किस पर , चप्पल सही नहीं थी, मार्बल चिकना होगा , टाइल्स चिकनी होगी , पानी नीचे फेल गया होगा , ,तो खुद की लापरवाही कुछ नहीं , अल्लाह की मर्ज़ी कुछ नहीं , बस दोष चप्पल पर , दोष मार्बल , या टाइल्ज़ पर , या फिर मार्बल पर गिरे पानी पर , ,,वगेरा वगेरा तो जनाब यही तो सब कुछ है , ज़िंदगी जीने का नाम है , लेकिन मज़हबी ऐतेबार से , अलग अलग मज़हबों के धर्म ग्रंथ , चाहे वोह क़ुरआन हो , चाहे बाइबिल हो , चाहे वाहे गुरु वाणी हो , चाहे जेन दर्शन हो , चाहे क़ुरान ,, चाहे गीता हो , सभी में मानव धर्म है , लेकिन उसे कोन जीता है , तो फिर क़यामत प्रलय दुःख ,, तकलीफ तो होगी ही , ,खेर अल्लाह रमज़ानुल मुबारक के इस माह में ,,, ईद की खुशियों की तरह , मुल्क में दुनिया में प्यार मोहब्बत खुलूस बिखेर दे , आमीन ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
12 मार्च 2024
यक़ीनन जो भी होता है, वोह अल्लाह के हुक्म से होता है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)