आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 मार्च 2024

ताउम्र शिक्षा दान और अब मरणोपरांत नेत्रदान

 ताउम्र शिक्षा दान और अब मरणोपरांत नेत्रदान

2.  नैत्रदान संकल्पित सेवानिवृत्त शिक्षक का ,मरणोपरांत सम्पन्न हुआ नैत्रदान

3.  तेज़ बारिश में कोटा से आयी टीम ने,सेवानिवृत्त शिक्षक का लिया नेत्रदान


आज शाम भारत विकास परिषद,रामगंज मंडी शाखा और सेवा भारती के वरिष्ठ सदस्य मदन लाल शर्मा (सेवानिवृत अध्यापक) का आकस्मिक निधन हुआ । 


गुर्जर कॉलोनी, रामगंजमंडी निवासी,मदन जी ने काफी समय तक सेवा कार्यों के माध्यम से जनहित के कार्य किये,शहर में नेत्रदान के कार्यों में भी वह काफी प्रभावित थे,इसी कारण से उन्होंने काफी समय पहले अपने नेत्रदान का संकल्प पत्र भरकर शाइन इंडिया फाउंडेशन को सौंप दिया था ।


विनम्र,सरल और हंसमुख स्वभाव के मदन जी हमेशा सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देते थे । शहर में शायद ही कोई होगा,जो उनके सेवा कार्य से प्रभावित न हो । उनके निधन की सूचना जैसे ही उनके विद्यालय के करीबी मित्र शिक्षक सुरेश शर्मा व बालाराम त्रिवेदी दिनेश शर्मा को मिली, उन्होंने तुरंत ही शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र संजय विजावत को मदन जी के नेत्रदान करवाने के लिए सूचना दी । 


सूचना मिलने के उपरांत कोटा से तेज बारिश में डॉ कुलवंत गौड़ घर के पारिवारिक स्नेह भोज के कार्यक्रम को बीच में छोड़कर वहीं से रामगंजमंडी के लिए ज्योति रथ से रवाना हो गए । देर रात परिवार के सभी सदस्यों के बीच में बेटे सुरेश,प्रदीप और बेटी सुमन की सहमति मिलने के उपरांत नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न हुआ जिसमे भारत विकास परिषद के दिनेश डपकरा दीपक पाराशर शाईन इंडिया के मोनु माहेश्वरी का विषय सहयोग रहा ।


 संस्था के ज्योति मित्र संजय सतीजा  और लव शर्मा ने बताया कि रामगंजमंडी शहर का इस वर्ष का यह तीसरा नेत्रदान है एवं अभी तक शहर से 49 नेत्रदान रामगंजमंडी शहर में  हो चुके हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...