भाई के जन्म दिवस पर सगी बहनों का देहदान संकल्प
2. जन्मदिन पर भाई के नैत्रदान संकल्प से ,प्रेरित हो,जुड़वां बहनों ने लिया देहदान संकल्प
3. शाइन इंडिया के देहदान जागरूकता अभियान से, अब गाँव में बढ़ रही जागरूकता
शाइन इंडिया फाउंडेशन के नेत्रदान जागरुकता अभियान के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में देहदान के प्रति भी लोग जागरुक हो रहे हैं ।
संस्था
सदस्य ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता शिविर लगाते हैं, और उपस्थित जनसमूह
की सभी तरह की भ्रांतियां को दूर करते हैं, और देहदान संकल्प पत्र भरने की
इच्छा जाहिर करने पर, संस्था सदस्य घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों के बीच
में उनके देहदान के निर्णय के बारे में विस्तार से बताते हैं, उसके उपरांत
ही देहदान का संकल्प पत्र भरा जाता है ।
इसी
क्रम में कोटा से 110 किलोमीटर दूर पंजाबी कॉलोनी भानपुरा (मध्य प्रदेश),
निवासी दो जुड़वां बहने सुनाक्षी और मीनाक्षी ने भाई श्याम वाधवा के 41 वें
जन्म दिवस पर देहदान का संकल्प पत्र परिवार के सभी सदस्यों के बीच में भरा
।
संस्था के रामगंजमंडी
शाखा के ज्योति मित्र संजय विजावत और मोनू माहेश्वरी ने बताया कि,जन्मदिवस
के मौके पर श्याम ने भी अपना नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा । दोनों बहनों को
देहदान संकल्प पत्र भरने की प्रेरणा,गाँव के समाजसेवी सूर्य प्रकाश भट्ट
से मिली जिन्होंने 2019 में अपना देहदान का संकल्प पत्र भरा था ।
देहदान
संकल्प के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सुनाक्षी ने बताया कि,हम दोनों
बहनें वर्ष 2002 से प्रजापति ब्रह्मा कुमारी के साथ दीक्षा प्राप्त हैं,और
हमें बताए जाते हैं कि, शरीर से हमें मोह नहीं रखना चाहिए, शरीर केवल इस
धरती पर आत्मा को पहुँचाने के लिए दिया जाता है,और कार्य पूरा होने पर ,अंत
में आत्मा वापस शिव में विलीन हो जाती है । शरीर में आसक्ति रखना,आपके
परमार्थ के कार्य में बाधा बनता है । हम दोनों बहनें ही काफी समय से देहदान
का संकल्प पत्र भरना चाहती थी,परंतु कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल पा रही
थी । फिर शाइन इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से सम्बंधित विषय पर पूरी जानकारी
प्राप्त हुई ।
परिवार की
माता जी राजवंती और पिता किशन लाल वधवा ने अपनी दोनों बेटियों के देहदान
संकल्प और बेटे के नैत्रदान संकल्प की सराहना की । मोनू माहेश्वरी ने बताया
कि, जल्द ही संस्था की ओर से गांव में नेत्रदान,अंगदान और देहदान से
संबंधित जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे, जहां पर न सिर्फ लोग नेत्रदान,देहदान
के संकल्प पत्र भर सकेंगे बल्कि इनसे जुड़ी भ्रांतियों का निवारण भी
प्राप्त कर सकेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)