मैं इक राज़ हूँ, मुझे राज़ ही ... रहने दो,
छेड़ो न इन लबों को, ख़ामौश ... रहने दो |
ख़ुली ज़ुबां जो, तो ख़ंजर भी धार खो देंगे,
ज़हर बुझे तीर भी, ज़हर अपना खो देंगे |
छेड़ो न इन लबों को ख़ामौशी ही ... रहने दो |
जो ख़ुला राज़ तो, सब नंगे हो जाएंगे,
अपनों के ही बीच, फिर दंगे हो जाएंगे |
पड़ा है जो ये पर्दा, तो यूँ ही पड़ा रहने दो,
मैं इक राज़ हूँ, मुझे राज़ ही बना ... रहने दो |
मत सुलझाऔ इस पहेली को, पहेली ही ... रहने दो,
मेरी तनहाई जो अकेली है, तो अकेली ही ... रहने दो |
मैं इक राज़ हूँ, मुझे राज़ ही बना ... रहने दो,
छेड़ो न इन लबों को, ख़ामौश ही ... रहने दो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)