1 घंटे में तीन देवलोकगामियों के नेत्रदान संपन्न
2. शाइन इंडिया के सहयोग से 6 को मिलेगी रौशनी
3. एक घंटे में दो पुरुष एवं एक महिला का नेत्रदान संपन्न
आज
सुबह शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र प्रेम भाटिया से उनके जीजा जी
नंदकिशोर भाटिया के आकस्मिक निधन की सूचना प्राप्त हुई । इसके उपरांत बेटे
भास्कर भाटिया और नंदकिशोर जी की पत्नी सुदर्शन भाटिया की सहमति के उपरांत
निवास स्थान पर ही नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न हुई । नेत्रदान के इस
कार्य में पंडित विशाल शुक्ला का भी सहयोग रहा ।
इसी
क्रम में दादाबाड़ी विस्तार योजना निवासी राधेश्याम,कन्हैया लाल और
श्रीनाथ के पिताजी मोहनलाल सोनी का आकस्मिक निधन हुआ । संस्था के बाराँ
शाखा के ज्योति मित्र मुकेश सोनी के अनुरोध पर उन्होंने अपने दादा ससुर
मोहनलाल जी के नेत्रदान करवाने की इच्छा परिजनों से जाहिर की । सहमति मिलते
ही शाइन इंडिया के सहयोग से इनका भी नेत्रदान संपन्न हुआ ।
इसी
नेत्रदान के ठीक उपरांत विवेकानंद नगर निवासी भेरूलाल शास्त्री (सेवानिवृत
अध्यापक) की धर्मपत्नी विमला देवी की सूचना भी संस्था के ज्योति मित्र
संजीव कोठारी और अजय शर्मा को मिली । उन्होंने तुरंत ही विमला जी के बेटे
निरंजन,सतीश और धर्मेंद्र से नैत्रदान करवाने की बात रखी, जिस पर सभी ने
अपनी सहमति दे दी,और नैत्रदान का कार्य सम्पन्न हुआ ।
इस तरह से 1 घंटे के दौरान शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से तीन देवलोकगामियों का नेत्रदान सम्पन्न हुआ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)