बहू की प्रेरणा से संपन्न हुआ नेत्रदान
2. नैत्रदान कर नाम सार्थक कर गये विश्व प्रकाश
मंगलवार देर रात महावीर नगर निवासी विश्व प्रकाश गौतम सेवानिवृत्त ऑडिट ऑफिसर का हृदयघात से आकस्मिक निधन हुआ । परिवार के सभी सदस्य काफी समय से सामाजिक कार्यों में संलग्न रहे हैं ।
भारत विकास परिषद की मां पन्नाधाय शाखा की कोषाध्यक्ष और परिवार बहू रश्मि गुप्ता ने परिवार के सदस्य माताजी आशा गुप्ता और उनके दोनों बेटे मनोज,प्रदीप व बेटी सुधा से सहमति लेने के उपरांत शाइन इंडिया फाउंडेशन की ज्योति मित्र सुनीता गोयल को ससुर जी के नेत्रदान करवाने के लिए संपर्क किया । सूचना मिलते ही शाइन इंडिया की टीम के सदस्य अपने साथ आई बैंक के टेक्नीशियन को लेकर निवास पर पहुंचे और नेत्रदान प्रक्रिया को संपन्न किया ।
नेत्रदान की प्रक्रिया के दौरान दोनों बहुएं जूही,रश्मि और पोते शिवम, गगन, रुद्रांश भी उपस्थित थे,जिन्होंने अपने सामने नेत्रदान की पूरी प्रक्रिया को दिखा । बहु रश्मि गुप्ता ने कहा कि पिताजी के नेत्रदान से उनका नाम सार्थक हुआ है,हमें खुशी है कि उनकी आंखों से दो दृष्टि बाधित लोग इस सुंदर दुनिया को देख सकेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)