सेवानिवृत्ति रेलकर्मी का संपन्न हुआ नेत्रदान
सोमवार देर रात तलवंडी निवासी महेन्द्र प्रताप मित्तल (सेवानिवृत्त रेलवे क्षेत्रीय अधिकारी) का आकस्मिक निधन हो गया । सेवानिवृत्त के बाद से ही,महेन्द्र जी ने अपना ज्यादातर समय समाज और जरूरतमंद लोगों के सेवा में बिताया ।
सामाजिक कार्यों में रूचि रखने वाले सरल,विनम्र स्वभाव वाले महेंद्र जी समाचार पत्रों में आने वाली नेत्रदान की खबरों से काफी प्रभावित थे, उन्होंने स्वयं के नेत्रदान की इच्छा अपने बच्चों को बता दी थी,यही कारण रहा कि जैसे ही उनका निधन हुआ,उनके बेटे गिरीश,मनोज और बेटी सुनीता ने आपस में सहमति कर पिताजी के नैत्रदान करवाने का निर्णय लिया ।
मनोज जी की सूचना मिलते ही शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम के सदस्यों ने नेत्रदान प्रक्रिया पूरी करने में सहयोग किया।
नेत्रदान प्रक्रिया के दौरान महेंद्र जी के भाई सुरेंद्र,राजेंद्र,योगेंद्र विनोद,विजेंद्र,योगीराज व दामाद हरिशंकर गोयल उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)