आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 जनवरी 2024

शाइन इंडिया की प्रेरणा से 4 घंटे में तीन नेत्रदान संपन्न हुए

 शाइन इंडिया की प्रेरणा से 4 घंटे में तीन नेत्रदान संपन्न हुए

शाइन इंडिया फाउंडेशन के जागरूकता अभियान से मंगलवार को शहर में 4 घंटे में तीन देवलोकगामियों के नेत्रदान का कार्य संपन्न हुआ । 


त्रिवेणी आवास निवासी हरीश पंजवानी के सुपुत्र भावेश (भानू) पंजवानी का नहर में डूब जाने से निधन हुआ था । ऐसी शोक की घड़ी में भी परिजनों ने,संस्था के ज्योति-मित्र हरीश दयानी की समझाइश पर बेटे भानु का नेत्रदान संपन्न कराया ।


इसी नेत्रदान के ठीक उपरांत कैथूनीपोल निवासी सुरेंद्र मोहन मूंदड़ा के आकस्मिक निधन की सूचना भी संस्था के ज्योति मित्र संजीव कोठारी के माध्यम से मिली । पत्नि श्यामा और बेटे चंद्रमोहन से नेत्रदान के लिए सहमति मिलने के उपरांत सुरेंद्र मोहन जी का नेत्रदान भी संपन्न हुआ ।


इसी नेत्रदान के दौरान सरस्वती कॉलोनी निवासी कन्हैयालाल लुणावत (सेवानिवृत्त डाकतार विभाग) के निधन की सूचना भी परिवार के करीबी रिश्तेदारों से प्राप्त हुई । बेटे राकेश,मनीष और आशीष ने माँ सुशीला से सहमति प्राप्त के उपरांत पिताजी का नैत्रदान का कार्य संपन्न करवाया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...