दानपर्व संक्रांति पर्व के 2 दिन में चार नेत्रदान संपन्न
2. दानपर्व संक्रांति पर शहर में संपन्न हुए चार नेत्रदान
शहर में शाइन इंडिया फाउंडेशन के जागरूकता अभियान से दानपर्व मकर संक्रांति पर चार देवलोक-गामियों के नेत्रदान का कार्य संपन्न हुआ ।
सोमवार सुबह को वल्लभनगर निवासी केशव टेकचंदानी (सेवानिवृत्त सिंचाई विभाग) की धर्मपत्नी कृष्णा टेकचंदानी का आकस्मिक निधन हुआ । शाइन इंडिया के ज्योति मित्र मनोज राजानी की समझाइश और बेटी हनी राजानी की सहमति पर नेत्रदान संपन्न हुआ ।
इसी तरह से सोमवार रात को एक बज़े संस्था के ज्योति मित्र कल्पित रोहिडा ने सूचना दी कि उनके चाचा सजनदास रोहिडा का हृदयघात से आकस्मिक निधन हुआ है,बेटे मोहन रोहिडा और बाकी सभी रिश्तेदार नेत्रदान करवाने की इच्छा रखते हैं, सूचना मिलते ही रात 1:00 बजे राजेंद्र जी का नेत्रदान संपन्न हुआ ।
आज मंगलवार को संस्था के ज्योति मित्र पंकज सेठी ने सूचना दी की, उनके मित्र शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष बोहरा के पिताजी श्री पदमचंद बोहरा का निधन हुआ है,और घर के सभी सदस्यों ने नेत्रदान के लिए सहमति दी है । सूचना मिलते ही संस्था सदस्यों की टीम आई बैंक सोसाइटी के टेक्नीशियन को लेकर मौके पर पहुंची और नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न कराया नेत्रदान कि पुनीत कार्य में मनोज जैन,डॉ कुलदीप राणा,रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रधुम्न पाटनी का सहयोग रहा ।
इसी नेत्रदान के साथ ही दादाबाड़ी निवासी मनोज,ललित गुप्ता के पिताजी परमानंद गुप्ता के आकस्मिक निधन की भी सूचना प्राप्त हुई, संस्था के डॉ कुलवंत गौड़ ने परिवार के सदस्यों की समझाइश कि और सहमति मिलने के उपरांत आई बैंक के टेक्नीशियन से नेत्रदान का कार्य संपन्न करवाया ।
इस तरह से दान के पर्व मकर संक्रांति पर शहर के चार देवलोकगामियों का नेत्रदान संस्थाओं के सहयोग से संपन्न हुआ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)