कहते है चांद,तारे ले के आऊंगा
और फ्री धनिया मिर्ची भी लाते नहीं
एक सब्जी की बोलों तो
पूरी सब्जी मंडी उठा के लाते है वो
बड़े जालिम है वो.........
कहते है सनम सब कुछ तुम्हारा ही है
फिर क्यों एटीएम कार्ड कभी देते नहीं
जब भी पैसा मांगा है उनसे
गिन गिन के मुंह बनाते है वो
बड़े जालिम है वो......
मुझसे अधिक गाड़ी को चाहते है
उसका हर महीने रंग रोगन कराते है
पार्लर को पैसे मांगे जो मैंने
टेड़ी आंखे दिखाके डराते है वो
बड़े जालिम है वो.....
दो मिनिट की कहते
और दो घंटे मे आते है
हम जो मेकअप में टाइम लगाए तो
घर को सर पे उठाते है वो
बड़े जालिम है वो.....
खुद किसी से बतियातें रहें वो
तो,ऑफिस का मामला बताते है
हम ने किसी से हंस के बात कर ली
तो पता नहीं क्यों रूठ जाते है वो
बड़े जालिम है वो.......
स्वरचित
नीलम गुप्ता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)