आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 दिसंबर 2023

जेसीआई की नेशनल कॉन्फ्रेंस में,बेंगलुरु में सम्मानित हुई शाइन इंडिया

 जेसीआई की नेशनल कॉन्फ्रेंस में,बेंगलुरु में सम्मानित हुई शाइन इंडिया

2. नैत्रदान के उत्कृष्ट कार्यों को पहचान देने में,देश में प्रथम रही शाइन इंडिया 
3. नैत्रदान के अनवरत अभियान के लिये शाइन इंडिया को मिला,जेसीआई-राष्ट्रीय पुरस्कार

जेसीआई सुरभि की ओर से 2 माह पूर्व, जेसी डॉ शुभी गुप्ता और टीम की ओर से शाइन इंडिया को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिये TOBIP अवार्ड के लिये,नॉमिनेट किया गया था । जिसकी सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ,इसमें कोटा की अग्रणी समाज सेवी संस्था - शाइन इंडिया फाउंडेशन का चयन हुआ,जो कि कोटा के साथ साथ पूरे राजस्थान के लिये गर्व की बात हैं ।

जैसी नम्रता जोशी जॉन प्रेसिडेंट जॉन 5 ने बताया कि,जेसीआई इंडिया प्रतिवर्ष देशभर से प्राप्त हुए,अवार्ड एप्लिकेशन में से तीन ऐसे लोगों का TOBIP अवार्ड के लिये चयन करती है,जो न सिर्फ सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं,बल्कि जिन्होंने हमारे भारत देश का मान अपने सेवा कार्यों से विदेशों में भी बढ़ाया है । 

1000 से अधिक जेसीआई के सदस्यों,जोन प्रेसिडेंट,चेप्टर कॉर्डिनेटर और बेंगलुरु के अतिविशिष्ट लोगों के बीच,कर्नाटक सरकार के श्रम मंत्री श्री संतोष लाड की उपस्थिति में,संस्था संस्थापक डॉ कुलवंत गौड़ को यह अवार्ड जेसीआई कॉन्फ्रेंस - नेटकॉन 2023 में बैंगलोर की प्रसिद्ध हिल्टन होटल में जेसीआई के नेशनल प्रेसिडेंट श्री कार्तिकेयन ,जैसी नम्रता जोशी (जॉन प्रेसिडेंट जॉन 5) ,मीता अग्रवाल (चेयरपर्सन एसएमए ज़ोन 5),रवि अग्रवाल ,गौरव माहेश्वरी,योगेश चांडक  ने भेंट किया ।


ज्ञात हो कि,शाइन इंडिया के नैत्रदान-अंगदान-देहदान अभियान के 12 वर्षों से ज़मीनी स्तर पर चल रहे अनवरत सेवा कार्य के अभियान की सराहना न सिर्फ भारत देश में बल्कि विदेशों में भी हुई हैं । इस वर्ष 2023 में संस्था ने देश-विदेश में कई अवॉर्ड प्राप्त किये है । बीते माह ही,संस्था को लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट में,सांसदो द्धारा सम्मानित किया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...