आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 दिसंबर 2023

अस्पताल स्टाफ ने देखी नेत्रदान की प्रक्रिया

 अस्पताल स्टाफ ने देखी नेत्रदान की प्रक्रिया

2. प्रोफेसर पुत्र ने शिक्षाविद पिता का कराया नैत्रदान

राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी में कार्यरत इलेक्ट्रॉनिक विभाग के प्रोफेसर रंजन माहेश्वरी के पिताजी सेवानिवृत्ति वरिष्ठ अध्यापक श्री इंद्रलाल माहेश्वरी का आज सुबह शहर के निजी अस्पताल में आकस्मिक निधन हुआ । 

शिक्षा क्षेत्र से जुड़े रहने के साथ साथ सेवा कार्यों में भी इंद्र लाल जी का हमेशा योगदान रहा । सहज,सरल स्वभाव के इंद्रलाल जी ने हमेशा अच्छे कर्मों को प्राथमिकता दी है, उन्होंने परिवार के सदस्यों को स्वयं के देहदान के लिए भी कहा हुआ था । 

रंजन की सूचना पर शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम ने अस्पताल में पहुंचकर देहदान के संदर्भ में सारी जानकारी ली परंतु चिकित्सकीय कारणों से देहदान का कार्य संभव नहीं हो सका परंतु सभी की सहमति से नेत्रदान का पुनीत कार्य अस्पताल में ही संपन्न हुआ ।

अस्पताल के आईसीयू विभाग के सभी नर्सिंग स्टाफ ने नेत्रदान की प्रक्रिया को देखा । डॉ कुलवंत गौड़ ने नैत्रदान की एक-एक प्रक्रिया को बहुत बारीकी से समझाया और नर्सिंग स्टाफ को अनुरोध किया कि,जब भी कभी वार्ड में या इमरजेंसी वार्ड में किसी भर्ती मरीज की मृत्यु होती है, तो कृपया इसकी सूचना तुरंत ही शाइन इंडिया फाउंडेशन को दें, जिससे नैत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न हो । नैत्रदान प्रक्रिया में समाजसेवी श्री राजेंद्र न्याती,विनीत महोबिया एवम एलेंजा सोसायटी के सदस्य भी वहाँ उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...