सर्व समाज के हाडोती गौरव सम्मान पोस्टर का विमोचन
25 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित
5 जनवरी को होगा सम्मान समारोह
सर्व समाज की 101 प्रतिभाओं का होगा सम्मान
कोटा 15 दिसंबर। सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आमजन की सेवा करने वाले हाडोती के समाजसेवियों का हाडोती गौरव सम्मान करना जरूरी है यह बात सनाढय ब्राह्मण सभा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश टकांरिया ने न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के द्वारा 5 जनवरी को आयोजित होने वाले हाडौती गौरव सम्मान समारोह के पोस्टर के विमोचन के अवसर पर शुक्रवार को खड़े गणेश जी मंदिर कोटा में कही ।
सनाढय ब्राह्मण सभा समिति के ने कहा कि आमजन के सुख दुख में भागीदार बने चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों रसद विभाग परिवहन विभाग रोडवेज विभाग सामाजिक संस्थाएं तथा समाजसेवियों ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आमजन को सेवाएं देने वालों का सम्मान होना चाहिए ।
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के तत्वाधान में 5 जनवरी को आयोजित होने वाले हाडोती गौरव सम्मान कार्यक्रम के पोस्टर का का विमोचन खड़े गणेश मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को समाजसेवी ओमप्रकाश टंकांरिया, राजेंद्र शर्मा, प्रिया शर्मा, पंडित रामावतार शास्त्री ,रमेश चंद्र शर्मा, सुरेश चंद्र, महामंत्री रामस्वरूप कोषाध्यक्ष चंद्र कुमार पाठक कार्यक्रम संयोजक केके शर्मा कमल, हरिओम, कुशाग्र समेत सोसायटी सदस्यों के साथ किया।
आमंत्रण पत्रों के विमोचन कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक केके शर्मा कमल ने कहा कि कोटा बूंदी बारां झालावाड़ जिले में उत्कृष्ट सेवाओं देने वाले समाजसेवियों ,अधिकारियों एवं कर्मचारी का सम्मान किया जाएगा जिसके लिए 25 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं तथा 28 दिसंबर से 1 जनवरी के मध्य अलग-अलग जिलों के हाडोती गौरव सम्मान से सम्मानित होने वालों की सूची जारी की जाएगी।
जिला संयोजक डॉ अमित व्यास ने कहा कि हाडोती की प्रतिभाओ को सम्मानित करने का जो पुनीत कार्य किया जा रहा है उससे अन्य प्रतिभाओ का होंसला बढेगा व समाज सेवा के कार्य करने वालों में आपस में होड़ बढेगी। हाडौती गौरव सम्मान से प्रतिभाओ का विकास होगा तथा नए सेवाभावी युवाओं में कार्य करने वालों में जोश पैदा होगा ।
राजेंद्र शर्मा ने कहा कि सेवा का जज्बा लेने वालों का सम्मान करने से काम करने वालों का हौसला बढ़ेगा।हमारी माटी हाडौती के नाम से शुरू किये जा रहे हाडौती गौरव सम्मान को एक जन जन में उत्साह का संचार करने वाला बताया व् इसके लिए सोसायटी से प्रतिवर्ष इस तरह प्रतिभा निखार कार्यक्रम करते रहने का आग्रह किया।
चंद्र प्रकाश पाठक ने सोसायटी के नवाचार की सराहना करते हुए सर्व धर्मो की हर क्षेत्र की प्रतिभाओ के बीच कम्पीटीशन पैदा करने के प्रयासो की सराहना की।
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्री मति अंजू शर्मा ने बताया कि हाडोती गौरव सम्मान समारोह 5 जनवरी को दोपहर 2 बजे से सनाढ्य सामुदायिक भवन महावीर नगर प्रथम कोटा में आयोजित होगा।
कार्यक्रम संयोजक के के शर्मा कमल ने बताया कि कोटा सम्भाग के चारो जिलो कोटा,बूंदी,बारां, झालावाड़ ,के ,स्वतन्त्रता सेनानी, शहीद परिवारो के परिजन, समाजसेवी, अधिकारी, कर्मचारी,कवि, साहित्यकार, छात्र, छात्राएं, साहित्यकार, उन्नत कृषक, चिकित्सक, शिक्षाविद्, जनसेवक, महिला उत्थान, स्वच्छता, पर्यावरण, जल संरक्षण, खेल, समेंत अनेक क्षेत्रो में सर्व समाज के ख्याति प्राप्त 101 प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)