आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 दिसंबर 2023

-बीडब्ल्यू डिसरप्ट 40 अंडर 40 अचीवर्स अवार्ड-2023 मोशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय फ्यूचर मास्टर्स ऑफ़ इंडियन स्टार्टअप की सूची में

 

-बीडब्ल्यू डिसरप्ट 40 अंडर 40 अचीवर्स अवार्ड-2023
मोशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय फ्यूचर मास्टर्स ऑफ़ इंडियन स्टार्टअप की सूची में
कोटा.
मोशन एजुककेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय को बिजनेसवर्ल्ड (बीडब्ल्यू ) ने बीडब्ल्यू डिसरप्ट 40 अंडर 40 अचीवर्स अवार्ड-2023 दिया है। बीडब्ल्यू के 40 अंडर 40 समिट के सातवें एडिशन में नितिन विजय को इस सम्मान से नवाजा गया। नितिन विजय को बीडब्ल्यू डिसरप्ट 40 अंडर 40 फ्यूचर मास्टर्स ऑफ़ द इंडियन स्टार्टअप सेक्टर-2023 की सूची में शामिल किया गया है।
नितिन विजय ने इस अवसर पर कहा कि हम शिक्षा के ऐसे मॉडल पर काम कर रहे हैं जिससे सबको अफोर्डेबल प्राइस पर क्वालिटी और कस्टमाइज एजुकेशन मिल सके। सीखने की प्रक्रिया कस्टमाइज करने के लिए मोशन ने अडेप्टिव कांसेप्चुअल प्रॉब्लम शीट मशीन- सीपीएस बनाई है। इसमें हम विद्यार्थियों की कमियों को समझने और उनको दूर करने के लिए एआई और मशीन लर्निंग का इस्तमाल कर रहे हैं। यह प्रक्रिया स्टूडेंट की विषय की समझ बढ़ाती है और धीरे-धीरे परीक्षा के मानक को पूरा करने के लिए प्रदर्शन बढ़ता है।
बिजनेसवर्ल्ड के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ डॉ. अनुराग बत्रा के अनुसार बीडब्ल्यू डिसरप्ट 40अंडर40 का उद्देश्य 40 वर्ष से कम आयु के सबसे नए और प्रभावशाली उद्यमियों को पहचानना है जो उद्यमशीलता की दुनिया में क्रांतिकारी विचारों और प्रयासों की दिशा में काम कर रहे हैं। 40 वर्ष से कम आयु के शीर्ष 40 प्रतिभाशाली युवा उद्यमियों, नवप्रवर्तकों और गेम चेंजर्स की खोज के लिए बिजनेसवर्ल्ड उद्योग जगत के 500 से अधिक लीडर्स तक पहुंचा। 150 से अधिक प्रविष्ठियां आई। दूसरे स्तर के गहन विचार-विमर्श के बाद कुल 80 उद्यमियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। उनको जूरी पैनल के सामने प्रस्तुत होने के लिए आमंत्रित किया गया। जूरी ने प्रविष्टियों के मूल्यांकन के लिए मापदंडों के एक विशिष्ट सेट का पालन किया, जिसमें प्रमुख उपलब्धियां, संगठन में महत्वपूर्ण योगदान, ब्रांड विकास के लिए रणनीतियां, लीडरशिप जर्नी, कमजोरी और ताकत और प्रत्येक नामांकित व्यक्ति की संभावित जीत के पीछे तर्क शामिल थे। बहु-स्तरीय स्क्रीनिंग और शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया के बाद उनमें से सबसे योग्य उद्यमियों को बीडब्ल्यू डिसरप्ट 40 अंडर 40 सूची में शामिल किया गया।
बीडब्ल्यू डिसरप्ट 40 अंडर 40 के सातवें संस्करण की जूरी की अध्यक्षता उद्यमी-बोट के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने की। जूरी पैनल में आईसीएफएआई ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के निदेशक सुधाकर राव, पैंथेरा पीक कैपिटल के संस्थापक भागीदार निखिल भंडारकर, अग्रणी निवेशक अनूप जैन, एन+1 कैपिटल के सह-संस्थापक आशीष सिंगला, इंटरसेक्शन वेंचर्स के पार्टनर रोहित राजपूत, ब्रिस्कचेक सॉल्यूशंस के एंटरप्रेन्योर-इन-चीफ ज्योति खेत्रपाल, आइवीकैप वेंचर्स के मैनेजिंग पार्टनर तेज कपूर, एमीकॉर्प ट्रस्टीज़ (इंडिया) के मैनेजिंग डायरेक्टर तारिक अबूबकर आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...