आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 दिसंबर 2023

घना कोहरा, तेज ठंड में 125 किलोमीटर दूर से,लाये चार लोगों के लिए रोशनी

 घना कोहरा, तेज ठंड में 125 किलोमीटर दूर से,लाये चार लोगों के लिए रोशनी

2. भवानी मंडी में पहली बार हुआ,आधे घन्टे में 2 महिलाओं का नेत्रदान


संभाग में लगातार चल रहे शाइन इंडिया फाउंडेशन के नेत्रदान अभियान से और नैत्रदान के बारे में समाचार पत्रों से मिलने वाली जानकारी, के कारण लोगों में नैत्रदान के बारे में जागरूकता बराबर बनी हुई है । अब शोकाकुल परिवार के सदस्यों को नेत्रदान करवाने के लिए सिर्फ निवेदन करना होता है,और वह तुरंत ही तैयार हो जाते हैं । 


रविवार को स्टेट बैंक के पास,भवानीमंडी में रहने वाले नेमीचंद मेघवानी की धर्मपत्नी चंद्रादेवी का आकस्मिक निधन हुआ, सिंधी महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा अंशिका वृंदानी मैं परिवार के सदस्यों को प्रेरित किया तो सभी ने नेत्रदान के कार्य के लिए सहमति दी । 


शाइन इंडिया के ज्योति- मित्र कमलेश दलाल ने सुबह 5:00 ही कोटा में डॉक्टर कुलवंत गौड़ को संपर्क किया,पर नव वर्ष आगमन के कारण अचानक से कोई ड्राइवर नहीं मिल सका तो, डॉ गौड़ कोटा से स्वयं ही ज्योति रथ चलाकर भवानी मंडी के लिए रवाना हो गए ।


125 किलोमीटर की दूरी,रास्ते में घना कोहरा और तेज ठंड के कारण गाड़ी काफी धीरे चलानी पड़ी,इसी बीच में भवानी मंडी में एक और महिला गीता बाई का आकस्मिक निधन हुआ और थोड़ी सी समझाइश करने के बाद उनके परिजन भी नेत्रदान के लिए राजी हो गये ।


भवानी मंडी पहुंचते ही सबसे पहले भैसौदामंडी निवासी सीनियर नर्सिंग अधिकारी ओमप्रकाश पाटीदार की माता गीताबाई पाटीदार का नेत्रदान लिया गया,क्योंकि उनके अंतिम संस्कार का समय हो चुका था ।


आधे घन्टे बाद ही,डॉ० कुलवंत गौड़ एवं उत्कर्ष मिश्रा के सहयोग से गीताबाई के नेत्रदान के बाद चंद्रा देवी का नेत्रदान लिया गया,दोनों नेत्रदान में खास बात यह रही की,नैत्रदान प्रक्रिया को परिवार की सभी महिलाओं और बच्चों ने देखा ।


कमलेश दलाल के अनुसार भवानीमंडी में नेत्रदान के कार्य का प्रारंभ शाइन इंडिया फाउंडेशन के द्वारा वर्ष 2013 में देवेंद्र जैन के नेत्रदान से प्रारंभ हुआ था,फाउंडेशन के सहयोग से यह   98वाँ एवं 99वाँ नेत्रदान प्राप्त हुआ है, यह पहली बार हुआ है जब एक ही दिन में एक समय में दो जोड़ी नेत्रदान भवानीमंडी से आधे घंटे के दौरान प्राप्त हुए हैं । 




प्रेषक. 

डॉ कुलवंत गौड़

शाइन इंडिया फाउंडेशन, 

8386900102

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...