कांस्टेबल धर्मेंद्र की मदद से हत्या के प्रकरण में फरार व टॉप-10 में चयनित 25000 रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार के डी अब्बासी
कोटा दिसम्बर। कांस्टेबल धर्मेंद्र की मदद से हत्या के प्रकरण में फरार व टॉप-10 में चयनित 25000 रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार। सीटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवण्डी में माह सितम्बर में अधेङ की हत्या के मामले में वांछित अपराधी पवन मीणा की गिरफ्तारी के लिये संजय गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एव भवानी सिंह वृत्ताधिकारी वृत्त प्रथम के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी वासुदेव सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा हत्या के आरोपी मुल्जिम पवन मीणा को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवण्डी कॉलोनी में माह सितम्बर में शराब
पार्टी में विवाद के बाद अधेङ की हत्या कर दी थी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता ने बताया की फरियादी श्री अनिल शर्मा पुत्र स्व श्री प्रहलाद शर्मा निवासी 2 जे 1 तलवण्डी कोटा द्वारा द्वारा अपने छोटे भाई गणेश शर्मा उर्फ सुनिल उम्र 42 वर्ष की अनुज पोखरना, पवन मीणा , रिषभ व अन्य द्वारा हत्या करने के संबंध में प्राप्त रिपोर्ट पर कार्यवाही की गई।
वृत्ताधिकारी वृत्त प्रथम भवानी सिंह ने बताया की पवन मीणा पुत्र श्री मान सिंह मीणा उम्र 33 साल निवासी मकान नम्बर - 50, बालाजी आवास विस्तार योजना, देवली अरब रोड थाना बोरखेडा जिला कोटा शहर हत्या जैसे गम्भीर मामले में आरोपी होने व वक्त घटना से फरार होने से दिनांक 10.09.2023 को 25000 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया जाकर टाँप - 10 में चयनित किया जाकर मुल्जिम पवन मीणा की सरगर्मी से तलाश जारी थी। इसी क्रम में जवाहर नगर थाने के आसुचना अधिकारी धर्मेन्द्र कानि की आसुचना पर पवन मीणा को माला फाटक से डिटेन कर गिरफ्तार किया
टीम - वासुदेव सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी, कपिल गर्वे हैड कानि, धर्मेन्द्र कानि, सुनिल कानि, कर्मवीर कानि विशेष भुमिका - धर्मेन्द्र कानि,कर्मवीर कानि
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)