कांग्रेस विधि विभाग का चुनावी प्रचार अभियान तेज़ करने को लेकर, विधि विभाग के पदाधिकारियों की बैठक आज
कोटा 7 नवम्बर ,. कोटा ज़िले और देहात की , 6 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार अभियान तेज़ करने ,, कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने की तय्यारियों , मार्गनिर्देशन को ,लेकर ,, कोटा जिला एवं देहात विधि विभाग के संयुक्त बैठक , 8 नवम्बर बुधवार को , शाम 4 बजे सी ऐ डी सर्किल स्थित , वाई के एस बेन्कट हॉल में रखी गई है , उक्त संयुक्त बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित सभी ज़िम्मेदारों को आमंत्रित किया गया है , ,बैठक में , कोटा लोकसभा बूथ अध्यक्ष , विधि विभाग के प्रदेश को ऑर्डिनेटर अख्तर खान ,अकेला , प्रदेश महासचिव राजेश शर्मा सचिव राकेश गुप्ता सहित स्थानीय पदाधिकारी वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे
कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार विभाग के देहात अध्यक्ष रमेश कुशवाह , शहर अध्यक्ष पदम् गौतम ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया की , विधि मानवाधिकार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह ,पुनिया प्रदेश बूथ कमेटी अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस पूर्व महाधिवक्ता जी एस बाफना के निर्देशानुसार , कोटा शहर और देहात के हर विधानसभा ,, हर बूथ ,पर कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों , कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार का काम चल रहा , है ,,,लेकिन अब चुनावी महासंग्राम है ,, ऐसे में विधि मानवाधिकार विभाग और विधानसभा बूथ पदाधिकारियों की ज़िम्मेदारियाँ बढ़ गई ,हैं विपक्षियों द्वारा चुनाव आचार संहिता के उलंग्घन पर, उनके विरुद्ध चुनाव आयोग में शिकायत करना , विपक्ष की झूंठी शिकायतों का जवाब देना , प्रत्याक्षियों , उनके समर्थकों को , प्रचार , प्रसार के वक़्त आने वाली बाधाओं के मामले में विधिक सहायता उपलब्ध कराना तो रोज़ मर्रा का काम है ही सही ,, लेकिन अब टोलियां बनाकर , वार रूम कार्यालय स्थापित कर , अभियान के रूप में चुनाव प्रचार तो करना ही ,है साथ ही , कुप्रचार का ,जवाब विधिक मर्यादाओं के दायरे में देने के लिए टीम का गठन भी ज़रूरी ,है , पदम् गौतम ,, रमेश कुशवाह ने बताया कि उक्त प्रचार , प्रसार अभियान के सफल संचालन और सहयोग के ,लिए विधि मानवाधिकार विभाग के कोटा शहर , और ज़िले के सभी ,पदाधिकारियों वरिष्ठ नेताओं , प्रदेश पदाधिकारियों की एक बैठक , सांय 4 बजे सी ऐ डी सर्किल चंबल गार्डन रोड , वाई के एस बेन्कट हॉल में रखी गई है , जिसमे बुद्धि जीवी ,, पत्रकार ,, वरिष्ठ नेता भी आमंत्रित रहेंगे ,, ,,,,,,
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
07 नवंबर 2023
कांग्रेस विधि विभाग का चुनावी प्रचार अभियान तेज़ करने को लेकर, विधि विभाग के पदाधिकारियों की बैठक आज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)