आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 नवंबर 2023

कोटा लोकसभा की 8 में से 6 सीटों पर कोंग्रेस की रिकॉर्ड जीत होगी, अख्तर अकेला

 

कोटा लोकसभा की 8 में से 6 सीटों पर कोंग्रेस की रिकॉर्ड जीत होगी, अख्तर अकेला,,
शांति धारीवाल रिकॉर्ड 40000 से ज़्यादा वोटों से जीतेंगे, लाडपुरा, कोटा दक्षिण भी कोंग्रेस की झोली में,
भाजपा की हार के पूर्व सर्वेक्षण से बोखलाए प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी को कोटा आकर शांति धारीवाल के मुक़ाबिल खुद को खड़ा करना पड़ा,
प्रधानमंत्री कोटा में झूँठ बोले, कोटा में एक तरफ विकास, सौन्दर्यकरण , पर्यटक स्थलों को तुड़वाने की बात करने वाले तो दुसरी तरफ विकास पुरुष शान्तिधारीवाल की उपलब्धियां , जनता तोड़ने वालों को नकारकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर, कोटा विकसित , सोन्दर्यक्रत करने वालों के साथ खड़ी है
कोटा 23 नवम्बर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोटा लोकसभा बूथ अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने , बूथ अध्यक्षों के फीडबैक के बाद दावा किया है की कोटा लोकसभा की 8 विधानसभा सीटों में से 6 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पक्की हो गई है , जबकि दो विधानसभा क्षेत्रों में कढ़ा संघर्ष चल रहा है , जहाँ भी कांग्रेस लगातार बढ़त की और है ,, कोटा लोकसभा अध्यक्ष अख्तर खान अकेला ने बताया की , कोटा लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्रों में से ,, कोटा उत्तर , कोटा दक्षिण , लाडपुरा ,, पीपल्दा ,, बूंदी की केशव् राय पाटन ,, बूंदी विधानसभा रिकार्ड मतों से कांग्रेस जीत रही हैं , इन विधानसभा क्षेत्रं में , कांग्रेस का कार्यकर्ता सजग और सतर्क है , जबकि आम जनता ,, आम वोटर्स में , कांग्रेस के प्रति भारी उत्साह है , आम वोटर्स , का खुला रूझांन , कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाओं , ऐतिहासिक विकास , सोंदर्यकरण , रोज़गारोन्मुखी , कल्याणकारी योजनाओं की वजह से , कांग्रेस के पक्ष में है , यहां आम वोटर्स जो किसी पार्टी से नहीं जुड़ा है , उसका भी अब एक ही नारा है , कहो दिल से , अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस फिर से ,, अख्तर खान अकेला ने बताया कि कोटा लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्रों में , कुल 1435 बूथों पर प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर , नए लोगों को भी जोड़ने के प्रयास शुरू किये गए , उन्होंने बताया , कि कोटा लोकसभा क्षेत्र में , लगभग 1418 स्थाई , 17 अस्थाई ऑक्सिलरी बूथ मे, पीपल्दा विधानसभा में 242 ,, सांगोद में 249 , कोटा उत्तर में 225 , कोटा दक्षिण में 212 , लाडपुरा मेँ 257 , रामगंजमंडी में 250 , बूंदी ज़िले में केशोराय पाटन 297 , बूंदी में 319 बूथ पर प्रदेश अध्यक्ष जी एस बाफना और विधि विभाग प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह पुनिया के नेतृत्व में , विधानसभा बूथ अध्यक्षों की टीम बनाकर , सेम्पल टेस्ट किये गए , निष्पक्ष सर्वे एजेंसियों से फीड बेक लिया गया , जहाँ कांग्रेस को हर जगह बढ़त है , ,अख्तर खान अकेला ने बताया कि कोटा लोकसभा की 8 विधानसभा सीटों में से 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की सो फीसदी जीत के सर्वे से ,, भाजपा बोखला गई , और यहां वोटर्स को बरगलाने के लिए , वरिष्ठ नेताओं के दोरे शुरू किये , खुद , लोकसभा अध्यक्ष , चुनाव आयोग की मर्यादाएं लाँघ कर , गुप्त जनसंपर्क पर चुनाव नियमों के विरुद्ध निकले , उनके वीडियो वाइरल हुए , फिर भी पार नहीं पढ़ी तो , हाड़ोती के गढ़ की इज़्ज़त बनाये रखने के लिए , भाजपा के प्रदेश कंट्रोल रूम ने , केंद्रीय नेताओं को इस हार के सर्वे की जानकारी दी , तो जो गढ़ भाजपा का कहलाता है , वहां , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सभा , रैली , का प्लान किया गया , लोगों को प्रलोभन देकर , पार्टी में दल बदल करवाने की, खरीद फरोख्त की कोशिशें तेज़ की गई , लेकिन इन सब के बावजूद भी , जब बात नहीं बनी , तो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को , देश के ज़िम्मेदार प्रधानमंत्री जैसे पद की , ज़िम्मेदारियाँ ,, कर्तव्य छोड़कर, जनता के टेक्स , से उगाये रुपयों के सुरक्षा , हवाई सहित अन्य खर्च पर , भाजपा के प्रचार के लिए कोटा आना पढ़ा ,, बागी भवानी सिंह राजावत के पुराने बयानों को नज़र अंदाज़ कर , उन्हें रिटायर करवाकर फिर से पार्टी में लेना पढ़ा , इतना ही नहीं , आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी को , फ़र्ज़ी आधी अधूरी बयानों की विडिओ दी गई , गलत फीडबैक देकर, ऐसे सम्मानीय पद पर बैठे व्यक्ति से , झूंठ बुलवाया गया , शान्ति धारीवाल के मर्द वाले बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने , चंबल रिवर फ्रंट के बारे में झूंठ बोलने , सहित कोटा एयरपोर्ट निर्माण की नाकामी को छुपाते हुए , अब हम बनाएंगे जैसे जुमले मंच से सुनाने पढ़े , मज़ेदार बात यह रही , के कोटा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के विरुद्ध मतदाताओं का रूझान होने से , आदरणीय मोदी जी की रैली में आम जनता पहुंची ही नहीं , तुरत फुरत में , अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर कोचिंग और निजी स्कूलों को धमकाया ,गया जो बच्चे कोटा में इंजीनियर बनने ,, डॉक्टर बनने का सपना लेकर, लाखों रुपये खर्च कर पढ़ने आये है , उन्हें भेड़ बकरियों की तरह भरकर , रैली के लिए तय्यार किया गया ,, फिर मंच पर गिनती के लोगों के बीच में झूंठ बोला गया ,, प्रधानमंत्री जी ने कोटा में नया तो कुछ बनाने के लिए नहीं कहा , उलटे जो कोटा को अंतररष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन क्षेत्र में पहचान बनाकर ,, कोटा का मान बढ़ा रहा है , उस चंबल रिवर फ्रंट में भ्रष्टाचार के फ़र्ज़ी आरोप लगाए , जांच करवाने का दावा किया ,, प्रधानंमंत्री जैसे सम्मानित पद पर बैठे ज़िम्मेदार का कोटा में व्यक्ति विशेष का नाम लेकर आलोचना करना उनकी हार के पूर्व की बोखलाहट मात्र है,,
अख्तर खान अकेला ने बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री महोदय गिनती के लोगों के बीच आकर ,कोटा के मंत्री शांति कुमार धारीवाल को टारगेट करते है, तो कोटा के विकास पुरुष के साथ कोटा भी गौरवान्वित होता है, प्रधानमंत्री जी की झूँठ में सम्भावित हार की खीज शामिल होती है, वोह कोटा में कोंग्रेस की जीत के माहौल में देखकर बोखला जाते हैं, कोटा में सरकार आने पर नया क्या बनाएंगे , नए पर्यटन स्थल , उद्योग , विकास के कार्य कहाँ कहाँ करवाएंगे , यह उनका विकास विज़न नहीं होने से वोह बोलते ही नहीं, वोह बोलते भी हैं तो , बस झूँठ बोलते हैं , पुराने सौन्दर्यकरण को तबाह बर्बाद करने की बात करते हैं, जांच करवाने की बात करते हैं , चम्बल रिवर फ्रंट की जॉच की बात कहते हैं , कोटा के वोटर्स को धन्यवाद देकर जोहरी बताते हुए कहते हैं , आपने हीरा चुना है, जो सर्वोच्च पद पर हैं, सही कहते हैं वोह हीरा हैं , कोटा का गौरव हैं सरवोच्च पद पर हैं लेकिन ऐसा पद किस कामका जो मोदी जी आपकी बन्दिशों में हो, कोटा एयरपोर्ट मामले में 13 साल से वोह वायदे कर रहे हैं , राजस्थान सरकार ने ज़मीन दे दी , लेकिन आपने अभी तक बजट में कोटा एयरपोर्ट निर्माण की कोई डी पी आर नहीं बनाई, कोई बजट बनाकर स्वीकृत नहीं किया , उल्टे आपके विमान पत्तन मंत्रालय, वन मंत्रालय वगेरा वगेरा अड़ंगे लगाने में माहिर हैं, ओर यही वजह है के कोटा उस खूबसूरत मोर की तरह है जो खूबसूरती से खूब नाचता है, लेकिन जब अपने पैर देखता है तो रोता है, यही हाल कोटा का एक तरफ शिक्षा नगरी, उद्योग नगरी, विकसित नगरी, सौन्दर्यकरण, आकर्षक पर्यटक स्थल हैं , खुशनुमा रोशनी में जगमग कोटा शहर है, लेकिन यहां आवागमन के लिये एयरपोर्ट नहीं है तो मेरा यह कोटा खून के आंसू रोता है, इतना ही नहीं एक तरफ कोंग्रेस कोटा को खूबसूरत पर्यटक कोटा बना रही है, दुसरी तरफ मोदी जी उनकी पार्टी प्रतिनिधियों को यह मंज़ूर नहीं, वोह चम्बल रीवर फ्रंट तुड़वाने की बात करते हैं, रोड़े अटकाने की बात करते है, एडवोकेट अकेला नें कहा एक तरफ कोंग्रेस कोटा को बना रही है , एक तरफ कोटा को बनाने वाली कोंग्रेस ओर दूसरी तरफ़ बने बनाये खूबसूरत आकर्षक निर्माण को तोड़ने की धमकियां देने वाले लोग हैं , जनता समझ गयी हैं , इसीलिए जनता, आम वोटर्स कोटा के विकास, कोटा के स्वाभिमान के लिये , जुमलेबाज़ों के खिलाफ एक जुट हो गए हैं , वोह बनाने वाले को सेलेक्ट , तोड़ने वाले या गली, मोहल्ले, शहर, के नाम बदलकर संतुष्ठी करने वालों, बने बनाये स्टेशन, प्लेटफॉर्म किलों को बेचने , ठेके पे देने वालों को रिजेक्ट कर रही है, एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने दावा किया कि कोटा लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा बूथवार फीडबेक से कोटा उत्तर से कोंग्रेस प्रत्याक्षी शांति धारीवाल की जीत 40000 से भी ज़्यादा वोटों से रिकॉर्ड जीत रहेगी , जबकि भाजपा का गढ़ कही जाने वाली कोटा दक्षिण विधानसभा में राखी गौतम 16000 से ज़्यादा वोटों से जीतेंगी, इसी तरह लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र जहां कोंग्रेस हारती रही है, वहां नईमुद्दीन गुड्डू 13000 से भी ज़्यादा वोटों से जीत रहे हैं , जबकि पीपल्दा विधानसभा में चेतन पटेल 20000 वोटों की बढ़त बनाये हुए हैं, बूंदी विधानसभा क्षेत्र में हरीमोहन शर्मा 19000 की बढ़त बनाए हुए है, केशवराय पाटन के सी एल प्रेमी 9000 वोटों से ज़्यादा की बढ़त से जीत रहे हैं , अख्तर खान अकेला ने कहा के रामगंजमण्डी क्षेत्र में हार कोवदेखते हुए कोंग्रेस प्रत्याक्षी महेन्द्र राजोरिया के खिलाफ भाजपा सांसद जो राजोरिया के भाई हैं , उन्हें लगाना पड़ा, सांगोद में प्रतिष्ठा बचाने के लिये प्रलोभन दिया जा रहा है , लेकिन इन दोनों सीटों पर भी कांटे की टक्कर के साथ कोंग्रेस निरन्तर बढ़त बढा रही है, कोटा लोकसभा के स्टार प्रचारक शांति कुमार धारीवाल की जीत ऐतिहासिक रहेगी, जबकि कोटा दक्षिण , बूंदी ओर लाडपुरा में भाजपा का मिथक टूट कर रहेगा,, कोटा दक्षिण में भाजपा ने सभी मर्यादाये ताक़ में रखकर सारी ताक़त झोंक दी है, सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणियां है लेकिन भाजपा सोशल मीडिया एकाउंट पर राखी गौतम , उनके पति विद्या गौतम के विरुद्ध प्रसारित टिप्पणियों पर भी , राखी गौतम ज़िंदाबाद, राखी गौतम ही जीतेगी जैसी टिप्पणियों का बहुमत से भी ज़्यादा बहुमत है,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...