आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 अक्तूबर 2023

एक छोटे से गाँव मोहना में लालटेन की रौशनी में अँधेरे को चीर कर, खुद अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेत्र रोग विशेषज्ञ बनकर डॉक्टर सुरेश पांडेय सुवि नेत्र चिकित्सालय के ज़रिये , अँधेरी ज़िंदगियों को , रोशन कर रहे हैं , डॉक्टर अनीस सिद्दीक़ी

 

एक छोटे से गाँव मोहना में लालटेन की रौशनी में अँधेरे को चीर कर, खुद अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेत्र रोग विशेषज्ञ बनकर डॉक्टर सुरेश पांडेय सुवि नेत्र चिकित्सालय के ज़रिये , अँधेरी ज़िंदगियों को , रोशन कर रहे हैं , डॉक्टर अनीस सिद्दीक़ी
कोटा 25 अक्टूबर दिल्ली की नामचीन यूनिवर्सिटी , जामिया हमदर्द में फार्मेसी डिपार्टमेंट के सेवानिवृत हेड , डॉक्टर अनीस अहमद सिद्दीक़ी ,,, ने सुवि नेत्र चिकित्सालय के चेयरमेन डॉक्टर सुरेश पांडेय की नेत्र रोग विशेषग्यता , समर्पण भाव से , मरीज़ों का इलाज , खुशअख्लाकी के साथ , ,मरीज़ों के हमदर्द बनकर , उनके इलाज करने की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा के , यक़ीनन , ऐसे चिकित्सक , मरीज़ों के असाध्य रोगों को , अपने अख़लाक़ , कार्य व्यवहार से ही , आधा दर्द तो यूँ ही दूर कर देते है , और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश पाण्डे अपने परिवार सहित , जिस ग्रेटनेस के साथ , मानवीय दृष्टिकोण के विभिन्न पहलुओं को साथ में लेकर, मरीज़ों का इलाज कर रहे हैं , वोह , शायद देश भर में ही नहीं , विश्व भर में किसी चिकित्सक का अनूठा अनुकरणीय हुनर है , ,डॉक्टर अनीस अहमद सिद्दीक़ी , फार्मेसी डिपार्टमेंट की नामचीन हस्ती हैं , फार्मेसी कोर्स में , डॉक्टर सिद्दीक़ी की पुस्तके पढ़ाई जाती हैं , उनके अधीनस्थ , तीन दर्जन से भी अधिक , छात्र छात्राएं डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर चुके है , वोह , अंतराष्ट्रीय स्तर अपर , फार्मेसी क्षेत्र की नामचीन हस्ती है , उन्होंने , कोटा स्थित सुवि नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टर सुरेश पांडेय की कार्यशैली , ,मरीज़ों के साथ मानवीय व्यवहार , समपर्मण भाव से इलाज की कोशिशें , विशेषज्ञता के बारे में , जब सुना तो उन्होंने डॉक्टर सुरेश पांडे से सम्पर्क ,कर इस कामयाबी के हाल जाने , उन्होंने देखा के किस तरह से आँख के गंभीर रोग से , ग्रसित मरीज़ उनके पास निराश होकर आते हैं , और आशा की किरण लेकर , वापस तंदरुस्त ,होकर दुआएं देकर जाते हैं , , डॉक्टर अनीस सिद्दीक़ी ने देखा के किस तरह ,से डॉक्टर सुरेश पांडेय ,, उनकी स्टाफ टीम , हँसते हँसते , मरीज़ों की इलाज में जुटे हैं , असाध्य नेत्र रोग के भी इलाज हो रहे हैं , इन सब के बावजूद, डॉक्टर सुरेश पांडेय , किताबें भी लिखते हैं , साइकिलिंग भी करते हैं , मोटिवेशनल स्पीच भी देते रहते हैं , मेडिकल लाइन के नए भावी डॉक्टर्स छात्र छात्राओं के लिए , मार्गदर्शक बनकर , उनको उनकी जीवन शैली , इलाज के साथ ,मरीज़ों और उनके रिश्तेदारों के साथ सदव्यवहार का पाठ भी पढ़ाते हैं , यक़ीनन , अद्भुत है , प्रशंसनीय है , ,डॉक्टर अनीस अहमद सिद्दीक़ी ने, डॉक्टर सुरेश पांडेय की इस कामयाब कार्यशैली के लिए उन्हें बधाई देते हुए , कहा की , डॉक्टर सुरेश पांडेय को , उनके अख़लाक़ , खुलूस , इलाज के प्रति समपर्ण , और नेत्र रोगों के इलाज की विशेषग्यता , उनके दादा श्री , स्वंत्रता सेनानी , डॉक्टर कामता प्रसाद से विरासत में मिली है , जो , भारत के आज़ादी के संघर्ष के साथ साथ , मरीज़ों , खासकर , आँख के मरीज़ों को , अँधेरे से उजाले की तरफ ले जाते थे , उस वक़्त जब , इलाज की पद्धति , विकसित नहीं थी , तब भी वोह कामयाबी के साथ , अंधे हुए लोगों को , आँखों की रौशनी बाँट रहे थे , डॉक्टर अनीस अहमद ने कहा के यही वजह है , के डॉक्टर सुरेश पांडेय ने , अपने दादा श्री कामता प्रसाद की जीवन शैली को अंगीकार किया स्वीकार किया और उनके अधूरे पढ़े कार्य को , आगे बढ़ाते हुए , खुद नेत्र रोग विशेषज्ञ बनने का फैसला किया , ,डॉक्टर अनीस अहमद आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहते हैं , के एक छोटे से गाँव मोहाना जहां बिजली भी नहीं थी , वहां , एक ,बालक अँधेरे को , उजाले में बदलने के लिए , लालटेन से रौशनी कर पढ़ता है , और फिर अपने संकल्प को पूरा करते हुए , आँख के रोग से पीड़ित अंधता से जूझ रहे , मरीज़ों का इलाज कर,उनकी ज़िंदगी रौशनी से भर देता है , यह मानवता की सच्ची सेवा है , अंधता निवारण का कामयाब संकल्प है , कामयाब कोशिश हैं , ,डॉक्टर अनीस अहमद सिद्दीक़ी , डॉक्टर सुरेश पांडेय नेत्र रोग विशेषज्ञ की प्रशंसा करते हुए कहते हैं , के उन्हें , ऑस्ट्रेलिया , अमेरिका में , कामयाब ज़िंदगी मिली थी , लेकिन भारत , और भारतियों के प्रति प्रेम , उन्हें , स्वदेश की तरफ खेंच लाया और फिर जिस तरह से , डॉक्टर सुरेश पांडेय , उनकी पत्नी डॉक्टर विदुषी पांडेय , उनके विशेषज्ञ चिकित्स्क , आँख के हर अंग के इलाज के लिए , शिक्षा नगरी कोटा में , असाध्य नेत्र रोगों का कामयाब इलाज कर रहे हैं , इसके लिए पूरा परिवार बधाई ,, मुबारकबाद का हक़दार हैं , डॉक्टर अनीस अहमद सिद्दीक़ी जो खुद भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त , फार्मेसी विशेषज्ञ है , उन्होंने कहा कि , डॉक्टर सूरेश पांडेय द्वारा हर विषय पर , मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोणों को ध्यान में रखकर, चिकित्सा व्यवसाइयों , और आम जनता के लिए मोटिवेशनल , पुस्तकें लिखकर, एक अभियान चलाया ,है वोह देश के चिकित्सा के बिगड़े माहौल में , एक सुधरात्मक , क्रांति के प्रचारक है , यह डॉक्टर सुरेश पांडेय का रचनात्मक कार्य है , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339
See less

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...