आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 अक्तूबर 2023

*गोमती देवी के नेत्रदान से दो लोगों को मिलेगी नई नेत्र ज्योति*

*शाइन इंडिया फाउंडेशन*
प्रेस नोट दिनांक 25-10-2023

*गोमती देवी के नेत्रदान से दो लोगों को मिलेगी नई नेत्र ज्योति*

*थर्मल प्लांट के अधिकारी ने माँ का नैत्रदान कराया, फिर निकले पैतृक गाँव*

आंखें ईश्वर की सबसे खूबसूरत धरोहर है और नेत्रदान एक माध्यम है, ईश्वर की इस खूबसूरत धरोहर को सुरक्षित रखकर मृत्यु के बाद भी इस दुनिया को देखने का, इसी कारण से पूरे झालावाड़ जिले में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ती जा रही है।

शाइन इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया कि कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट के उप मुख्य अभियंता पुरुषोत्तम धारीवाल की माताजी गोमती देवी का हृदय-घात से आकस्मिक निधन हो जाने के बाद गोमती देवी के पति एम एल धारीवाल  (सेवानिवृत्त ज्वाइंट डायरेक्टर चिकित्सा विभाग) एवं पुत्र पुरुषोत्तम को थर्मल प्लांट के अधिशासी अभियंता एवं भारत विकास परिषद कालीसिंध थर्मल शाखा के सदस्य दीपक गुप्ता ने माताजी के नेत्रदान करवाने के लिए प्रेरित किया। ऐसे में शिक्षित परिवार द्वारा तुरंत नेत्रदान का निर्णय लिया गया एवं ज्योति-मित्र कमलेश दलाल के माध्यम से सूचना देने पर कोटा से शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ एवं उत्कर्ष मिश्रा ने ज्योति रथ से थर्मल प्लांट आकर नेत्रदान प्राप्त किया। प्लांट के सभी शीर्ष अधिकारियों के मध्य नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न हुई, उपस्थित सभी परिवार सदस्यों और थर्मल प्लांट के अधिकारियों ने देखा कि नेत्रदान प्रक्रिया में चेहरे पर कोई विकृति नहीं आती एवं आंखों में कोई गड्डा नहीं होता, नेत्रदान की रक्तहीन प्रक्रिया 15 मिनट में ही संपन्न हो गई।

गोमती देवी का अंतिम संस्कार बाड़मेर होना था, इसलिए परिवार के सभी सदस्यों ने कोटा से टीम आने तक इंतजार किया एवं नेत्रदान प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद ही पार्थिव शरीर को लेकर बाड़मेर प्रस्थान किया।

शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र कमलेश दलाल के अनुसार पुरुषोत्तम धारीवाल के द्वारा पूर्व में भारत विकास परिषद के माध्यम से नेत्रदान का संकल्प लिया हुआ है, वही परिषद के पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री दीपक गुप्ता के माध्यम से पूर्व में भी शाइन इंडिया फाउंडेशन को आधा दर्जन से अधिक नेत्रदान प्राप्त हुए हैं। वही यह एक सप्ताह में झालावाड़ जिले से प्राप्त दूसरा नेत्रदान हुआ है।
डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया कि मृतका गोमती देवी का कॉर्निया अच्छा पाया गया है, जिसे आई बैंक जयपुर भिजवा दिया गया है जहां यह दो लोगों को नई नेत्र ज्योति प्रदान कर सकेगा। वहीं नेत्रदान की सरल प्रक्रिया को देखकर मुख्य अभियंता के एल मीना, उप मुख्य अभियंता डी के मित्तल आदि ने कहा कि शीघ्र ही थर्मल प्लांट में नेत्रदान, अंगदान के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

प्रेषक-
डॉ कुलवंत गौड़
शाइन इंडिया फाउंडेशन
Mobile No. 8386900102

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...