आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 अक्टूबर 2023

राष्ट्रिय मेला दशहरा कोटा में कवि , शायर या कोई भी कलाकार , चुनाव आचार संहिता का उलंग्घन कर , सरकारों में पूर्व प्रसाद पर्यन्त पदों पर रहे , किसी भी व्यक्ति को , चुनाव आचार संहिता का उलंग्घन से बचने के लिए नहीं बुलाया जाए ,

 राष्ट्रिय मेला दशहरा कोटा में कवि , शायर या कोई भी कलाकार , चुनाव आचार संहिता का उलंग्घन कर , सरकारों में पूर्व प्रसाद पर्यन्त पदों पर रहे , किसी भी व्यक्ति को , चुनाव आचार संहिता का उलंग्घन से बचने के लिए नहीं बुलाया जाए ,
,,,अख्तर खान अकेला,,,  
कोटा ,,,कोटा मेला दशहरा आयोजन में अधिकारीयों , और कथित इवेंट ठेकेदार के ज़रिये , खबू लूटम पाट कहो या फिर कहो मनमानी , जम कर हो रही है , जिला कलेक्टर कोटा , जिला निर्वाचन अधिकारी को इस मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही करना ही चाहिए , ,, कोटा मेला दशहरा जिसे राष्ट्रिय मेला दशहरा कहा जाता है , उसके कार्यक्रमों में कटौती करना तो समझ में आता है , लेकिन इवेंट कम्पनी के ज़रिये , कलाकारों को बुलाना , उनको दी जाने वाली राशि पर भरोसा करके देना , समझ से बाहर बात है , कोटा में क़व्वाली कार्यक्रम में जब , ऐसे क़व्वाल को बुलाया गया , जिसे हाजी अज़ीज़ जावा ने , ,कोटा जंगली शाह महफ़िल के लिए , सिर्फ छ हज़ार रूपये में बुलाया था , उन्हें , खुलकर , कई हज़ार गुना रूपये देकर कोटा में बुलाना , राशि , पद , और इवेंट व्यवस्था का खुला दुरूपयोग है , पिछले दिनों मुशायरा  हुआ,कवि सम्मेलन हुआ, कवि सम्मेलन का भुगतान तो हो ,गया लेकिन शायरों को , रुला रुला कर, भुगतान किया  गया,तब बात और थी , अब चुनाव आचार संहिता है , और इस चुनाव आचार संहिता के नाम ,पर  अटल कवि सम्मेलन को स्थगित किया गया है , लेकिन मुशायरे में , कवि सम्मेलन में ऐसे ऐसे शायर कवियों को बुलाया गया है , जो भाजपा के कार्यकाल में , या दूसरी सरकारों के कार्यकाल में ,प्रसाद पर्यन्त पदों पर रह चुके है , प्रसाद पर्यन्त पद यानी , जो सरकारें अपनी पार्टी  के प्रचारक , समर्थकों को , यह पद ,देकर खुश रखते हैं , उन्हें पुरस्कृत करते है , तो फिर , पूर्व सरकारों में, सरकारी पदों पर, पुरस्कृत होकर कार्यरत रहे  , कवि हो शायर हो या  फिर कोई भी कलाकार हो , अगर उन्हें ,, मेले दशहरे में बुलाया जाता है , उचित स्थान दिया जाता है , तो साफ़ बात है , के कहीं ना कहीं , अधिकारीयों को , यह व्यवस्था बनाने में सियासी लोगों ने , प्रभावित किया है , इसलिए निष्पक्ष मंच के लिए , निष्पक्ष मेला दशहरा कार्य्रकम के लिए ज़रूरी है , के क़व्वाल और इवेंट के मध्य समझोतो , क़व्वाल के पूर्व में अलग अलग कार्यक्रमों को उन्हें दी गई राशि , ,मुशायरे , कवि सम्मेलन में , ऐसे लोग , जो , सरकार के ओहदों पर सरकारी प्रसाद पर्यन्त पदों पर रह चुके हैं उन्हें , हर हाल में , जांच करवाना चाहिए,, एक शपथ पत्र लेकर ही उन्हें , इन कार्यक्रमों में बुलाना चाहिए , इस बार तो इवेंट कम्पनी ठेका प्रणाली ने कमाल ही कर दिखाया है , ,एनाउंसर मामले में भी पक्षपात पूर्ण निति अपनाई है , जो लोग , सरकारी संगठनात्मक नहीं , ,, शुद्ध प्रशासनिक कार्यक्रमों की ऐंकरिंग करते रहे हैं , उन्हें ख़ास तोर पर ,इवेंट कम्पनी ने मेले दशहरी से व्यक्तिगत व्यवस्थाओं के चलते अलग थलग रखा है , ,मेले के कार्यक्रमों में अटल कवि सम्मेलन स्थगित किया है , तो फिर यह भी ज़रूरी है , के कोई भी , पूर्व सरकारों में , पार्टियों द्वारा प्रचारक होने , या उनके द्वारा पुरस्कृत कर किसी भी पद पर नियुक्त रहकर काम करें वाले पूर्व ओहदेदार किसी भी ,साहित्यकार , शायर , कवि , या फिर कलाकार ,वगेरा को हरगिज़ , हरगिज़ नहीं बुलाया जाए ,क्योंकि यह प्रत्यक्ष या फिर अप्रत्यक्ष रूप से , चुनाव आचार संहिता का उलंग्घन होगा , और अगर किसी को बुलाया भी जा रहा है , तो उससे इस बात का शपथ पत्र ज़रूर लिया जाए , के वोह कभी किसी प्रसाद पर्यन्त , जिन पर सरकार नियुक्ति देती है, उन पदों पर , नियुक्त नहीं रहा है , तभी उसे इस मेले दशहरे में बुलाया जाना चाहिए ,, ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...