कोटा
चंबल रिवर फ्रंट का क्रेज
रिवरफ्रंट में प्रवेश के लिए न्यास ने ऑनलाइन QR कोड सुविधाओं में किया विस्तार,
अब 3 स्लॉट में दोनों छोर पर चार-चार हजार कोटावासी निःशुल्क कर सकेंगे प्रवेश,
पहले स्लॉट में 10:00 बजे से 1:00 तक 1, 1 हज़ार लोग दोनों छोर से करेंगे प्रवेश,
शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे में दोनो पूर्वी , पश्चिमी छोर पर दो , दो हज़ार की होगी एंट्री
अब एक दिन में 8000 कोटावासी देख सकेंगे चंबल रिवर फ्रंट,
रिवर फ्रंट के आकर्षण फाउंटेन शो का समय
कोटा फाउंटेन शो रात 8 बजे, 9 बजे,
इंडिया फाउंटेन 7.30, 8.30, 9.30 बजे
बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी प्रवेश शुल्क से एंट्री सुविधा शुरू,
शुल्क सहित पहला टिकट लिया यूआईटी के इंजीनियर ने
2 स्लॉट में पर्यटक टिकट लेकर देख सकेंगे चंबल रिवर फ्रंट
सुबह 10:00 से 4:00 तक 150 रुपए में टिकट विंडो से मिलेगा टिकट
शाम 6:00 से 10:00 तक 250 रुपए में प्राप्त कर सकेंगे कोटा के बाहर के पर्यटक,
स्टूडेंट को ₹100 में विंडो से टिकट होगा उपलब्ध
रिवर फ्रंट के तीनों एंट्री गेट से टिकट विंडो शुरू,
पैड पार्किंग के तहत चौपहिया वाहन के 4 घंटे के ₹40 लिया जाएगा शुल्क
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)