जन्म दिवस पर सपत्निक लिया नेत्रदान संकल्प
शाइन इंडिया फाउंडेशन के प्रयासों से झालावाड़ शहर में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ती जा रही है,इसी क्रम में कल झालावाड़ निवासी दंत चिकित्सक डॉ पीयूष कटारिया (35 वे जन्मदिवस) और उनकी पत्नी प्रिया कटारिया (29 वीं जन्मदिवस) ने बीते दिनों अपने-अपने जन्म दिवस पर नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा ।
उन दोनों को संकल्प पत्र भरता हुआ देखकर डॉ पीयूष कटारिया की माता जी सुनीता और पिता जी विमल कटारिया ने भी अपना नेत्रदान का संकल्प पत्र भर दिया । डॉ पीयूष ने बताया कि,उन्होंने अपने बड़े भाई नितिन कटारिया को शाइन इंडिया फाउंडेशन के नेत्रदान अभियान में सहयोग करते हुए देखा ,उन्हीं के सेवा कार्य से प्रेरणा लेकर उनके मन में यह विचार आया कि क्यों ना अपने जन्म दिवस पर नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा जाए,इसी भावना के साथ दोनों पति-पत्नी ने नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा ।
शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र नितिन कटारिया, बादल अग्रवाल ने बताया कि झालावाड़ शहर में अभी तक 14 से अधिक देवलोकगामियों का नेत्रदान संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से संपन्न हुआ है । संस्था अपने नैत्रदान अभियान के कार्य के प्रति 24 घंटे कटिबद्ध है, संस्थान अपने प्रयासों से ना सिर्फ शहर में बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्र तक में नेत्रदान की जागरूकता फैला रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)