विधानसभा आमचुनाव-2023
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सजगता से निभाएं दायित्व-संभागीय आयुक्त
संभाग स्तरीय बैठक में तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश
कोटा 22 सितम्बर। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधानसभा आम चुनाव 2023 के दृष्टिगत् संभाग के जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं निर्वाचन प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि चारों जिलों में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी पूरी सजगता, सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए समयबद्धता के साथ विभिन्न कार्यों का संपादन किया जाए।
संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सेक्टर ऑफिसर की निरंतर निगरानी रहे। मतदान में अनुपस्थित, स्थानान्तरित व मृत मतदाताओं की वास्तविक स्थितियों को जानकर शत्-प्रतिशत मतदान के लिए वातावरण निर्माण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि व्यय संवेदनशील पॉकेट्स पर अभी से नजर रखी जाए। शराब के भण्डारण और विक्रय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे सुनिश्चित किए जाएं। ताकि शराब की आवक और निकासी पर निगरानी रहे। इसी तरह बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित सीमा से अधिक राशि के ट्रांजेक्शन पर नजर रखी जाए। हर असामान्य गतिविधि पर नजर रहे, यदि मतदाताओं में किसी समस्या या मुद्दे को लेकर मतदान के विरोध या बहिष्कार की स्थिति सामने आए तो अविलम्ब स्थितियों को संभालते हुए मतदान के प्रति सकारात्मक माहौल तैयार किया जाए।
मतदान के लिए मतदाताओं को सहज स्थितियां मिले, यह भी सुनिश्चित किया जाए। मतदान केन्द्र तक जाने वाले रास्ते, मतदान केन्द्र आम मतदाताओं के लिए सहज, सुलभ हों, यह ध्यान रखा जाए। दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष व्यवस्थाएं जैसे व्हील चेयर इत्यादि की सुविधा पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाए। मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएं समय रहते सुनिश्चित की जाए।
संभागीय आयुक्त ने मतदाता जागरूकता के लिए किए जाने वाले कार्यक्रमों व गतिविधियों की भी समीक्षा करते हुए इनकी सराहना की और निर्देश दिए कि आरंभ में मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने पर पूरा फोकस रखा जाए फिर मतदान अवश्य करने का संदेश व्यापक रूप से प्रचारित-प्रसारित किया जाए।
संभागीय आयुक्त ने क्रमवार कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ जिलों के निर्वाचन अधिकारियों से संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, वलनरेबल, मेपिंग, व्यय संवेदनशील पॉकेट्स की स्थिति, पुलिस प्रशासन के साथ निरीक्षण की स्थिति पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर कोटा ओपी बुनकर, बारां के नरेन्द्र गुप्ता, बूंदी के रविन्द्र गोस्वामी, झालावाड़ के आलोक रंजन, प्रशिक्षु आईएएस बूंदी मोहित और झालावाड़ के शुभम भाईसारे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कोटा राजकुमार सिंह, रिटर्निंग अधिकारी कोटा दक्षिण एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा, कोटा उत्तर सपना कुमारी, स्वीप प्रभारी सीईओ जिला परिषद ममता तिवाड़ी एवं विभिन्न निर्वाचन प्रकोष्ठों के प्रभारी उपस्थित रहे।
---00---
राजकीय अवकाशों में नहीं लगेंगे इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शिविर
कोटा 22 सितम्बर। जिले में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शिविरों के के अंतर्गत 23-24 सितम्बर को राजकीय अवकाश एवं 25 सितम्बर को रामदेव जयंती के अवसर पर राजकीय अवकाश घोषित होने के कारण शिविरों का आयोजन नहीं किया जाएगा।
अतिरिक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग मुकेश विजय ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत मोबाइल वितरण के लिए जिले के शहरी क्षेत्र में 2 एवं ब्लॉक मुख्यालय स्तर पर 5 शिविर संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से आव्हान किया है कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के प्रथम चरण में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आठ श्रेणियों के पात्र लाभार्थियों को ही मोबाइल वितरण किया जा रहा है। मोबाइल प्राप्त करने के लिए शिविर स्थल एवं शिविर की तिथि का संदेश प्राप्त होने के उपरान्त ही प्राप्त संदेशानुसार शिविर स्थल एवं शिविर तिथ पर मोबाइल प्राप्त करने के लिए उपस्थित हों।
यहां लगाए जा रहे हैं शिविर-
अतिरिक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ने बताया कि कोटा उत्तर में संत तुकाराम सामुदायिक भवन कुन्हाड़ी, कोटा दक्षिण में दयानंद सरस्वती सामुदायिक भवन जवाहर नगर, सांगोद में अम्बेडकर भवन जोलपा रोड, इटावा में अम्बेडकर भवन इटावा, लाडपुरा में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंडाना, सुल्तानपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं रामगंजमण्डी में कार्यालय नगर पालिका में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
---00---
शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा छात्रवृत्ति के लिए वेरिफिकेशन 25 सितम्बर तक
कोटा 22 सितम्बर। जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थान एवं कॉलेज के वर्ष 2022-23 की छात्रवृत्ति के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नाहिद ने 25 सितम्बर तक सभी विद्यार्थियों का वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि वेरिफिकेशन के अभाव में विद्यार्थी के छात्रवृत्ति से वंचित होने पर समस्त जिम्मेदारी संस्था प्रधान की होगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि शैक्षणिक संस्थान एवं कॉलेज के वर्ष 2022-23 की छात्रवृत्ति के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार बायोमेट्रिक करवाये गये थे। विद्यार्थियों के बायोमेट्रिक होने के पश्चात उनके आवेदन पत्रों को संस्था प्रधान द्वारा वेरिफिकेशन कर आगे अग्रेषित किया जाना था। परन्तु कई संस्थाओं द्वारा अबतक भी उनका वेरिफिकेशन नही किया गया है।
---00---
ट्रांसजेंडर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम रविवार को
कोटा 22 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी बुनकर के निर्देशन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ट्रांसजेंडर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम श्री कर्मयोगी सेवा संस्थान के सहयोग से रविवार 24 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया जाएगा।
---00---
मधुमक्खी पालन के लिए दो दिवस की सेमीनार आयोजित
कोटा 22 सितम्बर। केन्द्रीय परिवर्तित योजना अन्तर्गत नेशनल बी बोर्ड एनबीबी के मिनि मिशन-1 के अधीन नेशनल बी किपिंग एवं हनी मिशन के तहत शुक्रवार को वैज्ञानिक तरीके से मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन विषय पर उद्यान विभाग की तरफ से दो दिवस की सेमीनार का आयोजन राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान परिसर में किया गया। जिसमें जिले के 200 से अधिक किसानों ने भाग लिया।
अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार खेमराज शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि विपणन हरिशरण मिश्रा, सह निदेशक श्याम शंकरलाल जांगिड़, उप निदेशक उद्यान आनन्दीलाल मीणा, परियोजना निदेशक सीएडी विस्तार आरसी जैन एवं मुख्य वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ महेन्द्र सिंह ने भाग लिया।
डॉ के.पी शर्मा ने मधुमक्खियों में लगने वाले किट रोग शत्रु एवं उनके प्रबन्धन पर विस्तार से व्याख्यान दिया। डॉ एसएन गुप्ता ने शहद के औषधीय उपयोग व गुणों के बारे में जानकारी दी। डॉ एचपी मेघवाल वैज्ञानिक कृषि विश्वविद्यालय ने शहद गुणवत्ता पेरामीटर, प्रसंस्करण, वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन व प्रबन्धन विषय पर विस्तार से किसानों को जानकारी दी। डॉ अनुपम मालव कीट वैज्ञानिक ने मधुमक्खियों का परागण में योगदान व कीटनाशियों के सुरक्षित उपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। संयुक्त निदेशक उद्यान खण्ड कोटा डॉ पीके सिंह ने संभाग में मधुमक्खी पालन से किसानों की आय वृद्धि पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं मधुमक्खी पालन स्मारिका का विमोचन किया।
उप निदेशक उद्यान आनन्दीलाल मीणा ने कोटा में मधुमक्खी पालन कर रहे किसानों की आर्थिक विवेचना एवं विशलेषण के बारे में चर्चा की एवं बताया कि मधुमक्खी पालन कर अतिरिक्त आय प्राप्त की जा सकती है। सेमीनार प्रभारी सहायक निदेशक उद्यान कमल किशोर पहाड़िया ने उद्यान विभाग से मधुमक्खी पालन पर अनुदान एवं केन्द्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं विषय पर कृषकों को जानकारियां दी। मधुमक्खी पालक कृषक नरेन्द्र मालव एवं किशन प्रजापति ने अपने अनुभव एवं संस्मरणों को किसानों के साथ साझा किया एवं मधुमक्खी पालन व्यवसाय के लिए प्रेरित किया। सेमिनार में सभी प्रतिभागीयों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।
---00---
जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक 29 सितम्बर को
कोटा 22 सितम्बर। जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में शुक्रवार 29 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)