हुकूमत लिखी है , तुम्हारे मिजाज़ में ,
यूँ टुकड़े टुकड़े होकर तुम बिखर जाओगे ,
ज़मीन पर पढ़े पढ़े , ऐसे ही तुम पैरों तले रोंदे जाओगे ,,
रिमोट तुम्हारा है , किसी और के हाथों में ,,
रिमोट के बटन से तुम एक दूसरे से लड़ाई जाओगे ,
क़ुरान तुम्हारा रिमोट , हुज़ूर स अ व लीडर तुम्हारे ,
ना समझोगे तो सियासत के पैरों तले रोंदे जाओगे ,
तुम , तुम्हारे मसाइल , रखो तुम्हारे पास ,,
हुकूमत है यह वोट लेगी , फिर भी तुम रोंदे जाओगे ,
तुम , तुम्हारे इबादत घर , तुम्हारी ज़रूरतें , तुम्हारे ओहदे ,
क्या सोचते हो तुम कोई और आएगा , इन्हे तुम ,ही तो बचाओगे ,
यूँ टुकड़े टुकड़े ,होकर तुम , ज़मीन में गिरकर ,
एक दूसरे पर इलज़ाम धरकर ,पैरों तले रोंदे जाओगे ,
जुबां तुम्हारी सील गई , हाथ तुम्हारे आकाओं के आगे बंधे हैं ,
इबादत घरों की छोडो , तुम भी तो यूँ ही रोंदे जाओगे ,
क़द्र नहीं तुम्हे , तुम्हारे एक दूसरे की , आपस में तुम्हे लड़ाते हैं ,
तुम इनके कहने में आकर यूँ ही पेरो तले रोंदे ,जाओगे ,
इज़्ज़त भी ,, ज़िल्ल्त भी , नफा भी नुकसान भी ,,
उसी के हुक्म से है , हुक्म पढ़ो , क़ुरआन में तुम समझ जाओगे, ,
तुम्हारी कमेटियों के बनाये गए तुम इमाम ,
बात इबादत घर की नहीं , मकान , लिफाफों की बात कर सो जाओगे ,
यूँ टुकड़ों टुकड़ों में बिखरोगे , रिमोट से चलकर,
आपस में लड़कर तुम यूँ ही पेरो तले रोंदे जाओगे ,
हक़ देखो , बातिल देखो , सच की करो वकालत ,
सच के लिए मुक़ाबला नहीं किया , तो तुम तुम्हारा मज़हब रोंदे जाओगे ,
टूट के बिखरो भी तुम अगर तो कांच की तरह बिखरो ,
रोंदने के लिए पेर रखे भी तुम पर तो वोह ही लहूलुहान हो जाएंगे ,
तुम सुधरो तो सुधरो , तुम्हारी मर्ज़ी ,
नहीं सुधरे तो गुलाम बनकर, यूँ ही हर रोज़ तुम रोंदे जाओगे ,
हक़ तुम्हारा लड़ कर लो , मांग कर लो ,, इंसाफ के संघर्ष से ,लो
चुप रहे तो आज यह मारा गया है , कल तुम भी मारे ,जाओगे
हुकूमत में तुम्हारे वोटों की ताक़त का हिसाब करो ,
हुकूमत में तुम्हारे इन्साफ , तुम्हारी सहूलियतों , ओहदो का हिसाब करो ,
हक़ का हिसाब कमज़ोर रहा तो तुम यूँ ही रोंदे जाओगे ,
गुलामी , बेहोशी , बिखराव , टुकड़ों में , जम्हूरियत की बात मत करो ,
यह जो बटन है , इसे सोच कर नहीं दबाया तो तुम यूँ ही मर रहे हो , यूँ ही मर जाओगे ,,
उठो , जागो , जगाओ तुम्हारे ज़मीर को , गिरहबानों में अपनी तुम झांको ,
तुमने तख्त दिया ,तुमने ताज दिया , तुम्हे मिला क्या , समझो तो ज़रा ,
ना हिसाब किया तुमने तो तुम यूँ ही पेरो तले रोंदे जाओगे ,
तुम्हारे पास तो किताब है , समाज दूसरे भी हैं , उनसे तुम सीखो ज़रा ,
तुमने तुम्हारी किताब , हालातों से भी ना सीखा अगर तो हर रोज़ ,,
तुम यूँ ही पेरो तले रोंदे जाओगे ,, ,,रोंदे जाओगे, ,
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान ,
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
10 सितंबर 2023
हुकूमत लिखी है , तुम्हारे मिजाज़ में ,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)