आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 सितंबर 2023

जिला कलेक्टर द्धारा,नेत्रदान हेतु दिशा निर्देश पोस्टर का विमोचन

  जिला कलेक्टर द्धारा,नेत्रदान हेतु दिशा निर्देश पोस्टर का विमोचन

2. नैत्रदान से पहले, कैसे रख सकतें है कॉर्निया सुरक्षित 
3. जिला कलेक्टर ने लिया नेत्रदान संकल्प,पोस्टर का भी विमोचन

38वें नैत्रदान जागरूकता पखवाड़े कार्यक्रम के अंतर्गत शाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा पूरे हाडोती संभाग में नेत्रदान की जागरूकता हेतु कार्यशालाएं,जागरूकता शिविर और प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है ।

इसी क्रम में आज जेसीआई कोटा डायमंड की ओर से तैयार किए गए नेत्रदान हेतु दिशा निर्देश पोस्टर का विमोचन जिला कलेक्टर कोटा श्री ओ पी बुनकर ने किया ।

नेत्रदान के बारे में अधिक जानकारी देते हुए शाइन इंडिया के डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया कि, संभाग में अब नेत्रदान का प्रतिशत बढ़ने लगा है । यदि कुछ जरूरी सावधानियां रखी जायें तो,दिवंगत के कॉर्निया की गुणवत्ता काफी अच्छी बनी रहती है,इसलिए शोकाकुल परिवार के सदस्य जब भी दिवंगत का नेत्रदान करना चाहे तो,टीम के आने तक,आँखों को पूरा बंद कर,उन पर गीला रुमाल रख, पंखे को बंद रखें । यदि इस तरह से आंखों को सुरक्षित रखा जाता है तो, करने की गुणवत्ता बनी रहती है ।

जेसीआई कोटा डायमंड की अध्यक्षा मधु विजय और सचिव संगीता ओझा के अनुरोध पर जिला कलेक्टर ने अपना नेत्रदान का संकल्प पत्र भी भरा । 

जिला कलेक्टर ओ पी बुनकर ने 38 वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम की बधाई देते हुए और संस्था शाइन इंडिया के नैत्रदान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की, मृत्यु के बाद होने वाला यह पुण्य कार्य देवलोक गामी को मोक्ष प्रदान तो करता ही है, साथ ही यह शोकाकुल परिवार के दुख को भी थोड़ा काम करता है । 

नेत्रदान हेतु दिशा निर्देश के इस पोस्टर विमोचन में जेसीआई कोटा डायमंड की संरक्षक कविता नागर, कोषाध्यक्ष अंशु गुप्ता व शाइन इंडिया से उपाध्यक्ष विकास दीक्षित, प्रचार मंत्री भरत गोयल,ज्योति मित्र दीपक विजय भी मौजूद थे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...