राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में , प्रदेश कन्वीनर विधि मानवाधिकार विभाग अख्तर खान अकेला का , इस्तक़बाल किया
हाड़ोती की 17 विधानसभा सीटों पर , प्रत्याक्षी विधायकों के कार्य व्यवहार पर भी संगठन हित में चर्चा की गई , अशोक गहलोत की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच सकारात्मक अभियान को लेकर , कार्य्रकम होंगे , यात्राएं निकलेंगी ,
राजस्थान प्रदेश यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव , अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य , वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता , भाई गुड्डू क़ादरी ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया ,, बूंदी प्रवास के दौरान , सूफी संत , मौलाना चमन क़ादरी की बगीची में , गुड्डू क़ादरी ने , इस्तक़बाल के साथ , हाड़ोती में , कांग्रेस संगठन की मज़बूती , भविष्य के चुनाव में , टिकिट के दावेदारों , और टिकिट मिलने पर , कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन के मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया , ,विचार विमर्श के दौरान , गुड्डू क़ादरी ,, अख्तर खान अकेला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चोटिल चोटिल होने के बावजूद भी जिस तरह से ,, जनता के हर वर्ग के साथ जुड़कर , कल्याणकारी व्यवस्थाएं चला रहे हैं , आम जनता की रसोई , तक सुविधाएं पहुंचाकर संकट काल में , हर तरह की सुविधाओं , राहत की जो व्यवस्थाएं की है ,, उन्हें आम जन तक पहुंचाने के लिए संयुक्त अभियान कार्य्रकम पर भी विचार हुआ , जबकि , हर विधानसभा क्षेत्र में , विधायक पद पर रहकर , गुटबाज़ी से जूझ रहे , विधायकों की वजह से , सब कुछ बेहतर होने , जनता का समर्थन होने के बावजूद भी , जनता के प्रति , व्यवहार , उपेक्षा , और कार्यर्कताओं में भी , विशिष्ठ दर्जे के कार्यर्कताओं तक ही , उनके सीमित रहकर , कार्यर्कताओं में गुटबाज़ी के नाम पर गुस्सा पैदा कर , कांग्रेस के कमज़ोर होने के कारणों को , सुधारने के लिए आह्वान किया ,,
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
14 अगस्त 2023
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में , प्रदेश कन्वीनर विधि मानवाधिकार विभाग अख्तर खान अकेला का , इस्तक़बाल किया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)