आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 अगस्त 2023

संभागीय आयुक्त द्वारा अंगदान जागरूकता पोस्टर का विमोचन

 संभागीय आयुक्त द्वारा अंगदान जागरूकता पोस्टर का विमोचन



स्वास्थ्य कल्याण व परिवार विभाग एवं चिकित्सा मंत्रालय द्वारा आयोजित अंगदान महोत्सव के अंतर्गत प्रदेश में 3 अगस्त से 17 अगस्त तक अंगदान जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।

संभाग की सामाजिक संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया कि, अंगदान जागरूकता के इस महा-अभियान में संभाग के सभी शीर्ष अधिकारियों का प्रोत्साहन मिल रहा है। 

आज शाम संभागीय आयुक्त महोदय प्रतिभा सिंह,सेवानिवृत्त आईआरएस श्री फतेह सिंह सिरोवा व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह ने संस्था द्वारा बनाए गए अंगदान जागरूकता पेप्लेट का विमोचन किया ।

संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह ने कहा कि,अंगदान वर्तमान समय की जरूरत है,अंगदान के माध्यम से हम ऐसे कई लोगों का जीवन बचा सकते हैं, जो अंगों के अस्वस्थ हो जाने की वजह से, मौत के करीब आ चुके हैं । ब्रेनडेड हो चुके मरीज़ के परिजनों की समझाइश से ऐसे व्यक्तियों का जीवन बचाया जा सकता है ।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह ने कहा कि, एक अंगदाता भले ही अपना जीवन नहीं जी पाता, परंतु उसके अंगों के दान से वह पुनः 8 से ज्यादा लोगों में जीवित रह पाता है । 

संस्था के अध्यक्ष डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया कि अंगदान महादान के इस अभियान में पूर्व में कोटा जिला कलेक्टर ओ पी बुनकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ ने भी अंगदान के कार्यों में अपना समर्थन दिया है । विमोचन कार्यक्रम के दौरान संस्था के उपाध्यक्ष श्री विकास दीक्षित भी वहां मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...