आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 अगस्त 2023

नैत्रदान और नेत्रदान कार्यशाला के साथ नेत्रदान पखवाड़े का आगाज,

  नैत्रदान और नेत्रदान कार्यशाला के साथ नेत्रदान पखवाड़े का आगाज,

2.  संभाग स्तर पर 38वें राष्ट्रीय नैत्रदान जागरूकता पखवाड़े का आगाज़


संपूर्ण हाड़ौती संभाग में नेत्रदान,अंगदान और  देहदान के लिए सम्मिलित रूप से कार्य कर रही संभाग की संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा हाड़ौती संभाग में 38वें राष्ट्रीय नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान जागरूकता के कार्यक्रम की शुरुआत हुई । 


जागरूकता कार्यशाला के अंतर्गत आज शाइन इंडिया फाउंडेशन व ईबीएसआर बीबीजे चैप्टर के कोऑर्डिनेटर डॉ. कुलवंत गौड ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंदिरा नगर,कोटा में विद्यालय के 300 से अधिक बच्चों व शिक्षकों के साथ में नेत्रदान की उपयोगिता,पात्रता और भ्रांतियों पर विस्तार से चर्चा की ।


संस्था की ज्योति-मित्र दंत चिकित्सक डॉ अक्षी गुप्ता ने कहा कि,नेत्रदान सबसे सरल होने वाला अंगदान है, जिसमें पूरी आँख ना लेकर, सिर्फ कॉर्निया लिया जाता है । नेत्रदान 10 मिनट में पूरी हो जाने वाली, एक रक्त विहीन प्रक्रिया है, जिसमें चेहरे पर कोई विकृति नहीं आती है । 2 वर्ष से 80 वर्ष तक की उम्र के व्यक्ति नेत्रदान कर सकते हैं । मृत्यु के उपरांत दिवंगत की आँखों को पूरी तरह बंद कर, उन पर गीला रुमाल या कपड़ा रख, पंखा बंद कर देना चाहिए जिससे आंखों का कॉर्निया सुरक्षित रहे और सूखे नहीं ।


कार्यशाला के उपरांत बच्चों के साथ प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी रखा गया, सही जवाब देने वाले बच्चों को संस्था की ओर से शाइन मेडल देकर पुरस्कृत किया गया । जागरुकता कार्यशाला में विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य रश्मि अग्रवाल,व्याख्याता लोकेश जैन , वरिष्ठ अध्यापक नरेश सारस्वत, श्रीमती मंजुलता सेन,प्रियंका कुमारी,आशा श्रृंगी, गुणमाला खण्डेलवाल, रामलाल बैरवा, महावीर प्रसाद गुप्ता लाईब्रेरीयन व समस्त स्टाफ, उपस्थित था ।


*कार्यशाला समाप्ति के साथ नेत्रदान भी संपन्न*


कार्यशाला समाप्त होते ही,लायन्स क्लब कोटा के अध्यक्ष राम मदनानी और अशोक नुवाल की सूचना पर तलवंडी निवासी श्री गोपाल जागेटिया के पिता श्री श्रीमान भंवरलाल जागेटिया का नेत्रदान संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से सम्पन हुआ । ज्ञात होगी वर्ष 2001 में भंवर लाल जी की पत्नी श्रीमती कमला देवी का नेत्रदान भी संपन्न हुआ था ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...