आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 अगस्त 2023

*चमचागीरी में डाक्टरेट*

 

*चमचागीरी में डाक्टरेट*
एक ऑफिस में राजन नाम का employee था जो कि दुनिया और ऑफिस के सारे काम छोड़ सकता था पर अपने बॉस और MD मि.चड्ढा को मक्खन लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ता था
वह बॉस के बताये सारे काम करता था , उनके निर्देशों का पालन करता था और ऑफिस के काम के अतिरिक्त , बॉस के लड़के की कॉलेज फीस जमा करना ,बेटी के लिए डांस कॉन्सट्यूम खरीदकर लाना , कार की सर्विस करवाना , बेटे का स्कूल प्रोजेक्ट पूरा करना ... बॉस की पत्नी के कहे हुए घर के सामान लाना....इत्यादि सभी कुछ राजन कर देता था .....पक्का चमचा .....
जाहिर बात है कि राजन , चड्ढा साहब का फेवरेट था और उसे सभी तरह के इंसेंटिव , इंक्रीमेंट और प्रमोशन मिलते रहते थे और इस वजह से ऑफिस के अन्य लोग बहुत दुखी रहते थे क्योंकि बॉस उनसे खुश नहीं थे ।
एक दिन , अचानक चड्ढा साहब की माता जी का देहांत हो गया ..ऑफिस का सारा स्टॉफ , MD साहब के घर की तरफ दौड़ पड़ा , सबने बहुत ही दुखी टाइप का चेहरा बना रखा था जैसे कि सबसे ज्यादा दुख उन्हें ही हो ....
आश्चर्य की बात ये थी कि MD साहब के बंगले पर , राजन कहीं भी नजर नहीं आ रहा था और हर कोई , राजन के ना होने पर हैरान था और अपने अपने कयास लगा रहा था .....
ऑफिस के बाकि स्टॉफ ने , एक वेहिकल का इंतजाम किया जिसमें पार्थिव शरीर को फूल मालाओं से लादकर शमशान स्थल ले जाया गया ...
पर वहाँ विद्युत शवदाह गृह में 16 bodies पहले से que में थी और प्रत्येक बॉडी को लगभग 3 घंटे का समय चाहिए था ...
वहाँ दो शवदाह गृह थे पर सूर्य छिपने से पहले , नंबर आने का कोई चांस नहीं था ... 😭. बॉस का चेहरा दुख और क्रोध से लाल हो गया था ..
एकाएक , जलाने के लिए रखी हुई दूसरी बॉडी खड़ी हो गई ....वहाँ उपस्थित सभी लोग डर के मारे चीख पड़े ....
पर , सब ये देखकर हैरान रह गये कि वो राजन था ....
🧐😲😲😲
उसने उत्साहित होकर MD साहब से कहा ...." सर , हमारा नंबर दूसरा है , मैं सुबह से मुर्दा बनकर वेट कर रहा हूँ और मैने जगह रोक रखी है क्योंकि मुझे पता था कि यहाँ बहुत भीड़ है
😇😇😇
ऑफिस के सारे अन्य Employee , इस लेवल का कमिटमेंट और चमचागिरी देखकर हैरान रह गये ...🤣
राजन ने ये मौका भी हाथ से नहीं जाने दिया ...
*Employee Award for Lifetime Achievement*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...