आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 अगस्त 2023

,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि मानवाधिकार आर टी आई विभाग के प्रदेश अध्यक्ष , प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ,,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर प्रदेश भर के कांग्रेस विधि मानवाधिकार विभाग से जुड़े वकील साथियों की टीम को एक जुट कर, राजश्थान की कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति के सकारात्मक प्रचार के साथ , आम जनता को उनका लाभ दिलवाने की ज़िम्मेदारी के निर्वहन ,करते हुए , कहो दिल से राजस्थान में अशोक गहलोत , गोविन्द डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस फिर से , के नारे के साथ , अभियान में जुट गए है

 ,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि मानवाधिकार आर टी आई विभाग के प्रदेश अध्यक्ष , प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ,,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर  प्रदेश भर के  कांग्रेस विधि मानवाधिकार विभाग से जुड़े वकील साथियों की टीम को एक जुट कर,  राजश्थान की कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति के सकारात्मक प्रचार के साथ , आम जनता को उनका लाभ दिलवाने की ज़िम्मेदारी के निर्वहन ,करते हुए , कहो दिल से राजस्थान में अशोक गहलोत , गोविन्द डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस फिर से , के नारे के साथ , अभियान में जुट गए है  , किसान पुत्र , कुलदीप सिंह पूनिया ने इस मामले में , वरिष्ठ मार्गदर्शक , जी एस बाफना ,, सुशील शर्मा सहित सभी लोगों के आशीर्वाद के साथ , आगामी 12 अगस्त को , मुख्यमंत्री के साथ , वकील साथियों का संवाद कार्यक्रम रखा है , उक्त संवाद कार्यक्रम में , शोषित , पीड़ित , दलित , प्रताड़ित लोगों के हक़ में , बेझिझक , कंधे से कंधा मिलाकर उनके इंसाफ की जंग का आह्वान है , ,सर्वधर्म , सर्व समाज व्यस्था के तहत , नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जंग के साथ , सभी पीड़ितों के न्याय के लिए , संघर्ष करने की ज़िम्मेदारी का अहसास दिलाना है , जबकि , सभी वकील साथी अपने अपने क्षेत्र में , जहाँ निवासित है , कमसे कम , अपने आसपास , अपनी भाग  संख्या , अपने बूथ के वोटर्स , उनके परिजनों के दुःख दर्द में शामिल होकर, उनके सहयोगी साथी बनें , मददगार बने , ऐसा आह्वान भी कुलदीप सिंह पूनिया का वकील साथियों से है , कुलदीप पुनिया वकील साथियों से जहां मुफ्त विधिक सहायता का आह्वान करते हैं , तो वोह वकील साथियों की विधिक जानकारियां बढ़ाने , के उद्देश्य से , उनके लिए , विधिक सेमनारें , विधिक पाठ्यक्रम भी चला रहे हैं , इन शिविरों में वकील साथियों को , ज्ञानवर्धक विधिक जानकारियां भी दिलवाई जा रही हैं ,, ,
 राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि मानवाधिकार आर टी आई विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप सिंह पुनिया , राजस्थान भर में , शोषित , उत्पीड़ित , दलित , प्रताड़ित लोगों के इंसाफ के संघर्ष में , अपनी , प्रदेश , और जिला स्तरीय विधि मानवाधिकार आर टी आई टीम के साथ , मैदान में हैं , इनके निर्देश पर अलग अलग ज़िलों में, क़स्बों में विधि मानवाधिकार टीम , आम जनता के सहयोग , उन्हें उत्पीड़न के खिलाफ न्याय दिलाने के प्रयासों में जुटी है , राजस्थान हाईकोर्ट में अधिवक्ता , यूँ तो एक कृषक है , ज़मीन से जुड़े ,, ज़मीनी हक़ीक़त को ,समझकर  पीड़ितों के साथ के लिए संघर्ष करने वाले है , कांग्रेस के विभिन , जिला और राज्य स्तर पर पदाधिकारी रहकर , किसानों , दलितों सहित हर वर्ग के लिए संघर्ष करते रहे हैं , सर्वधर्म समभाव के तहत कुलदीप पुनिया अपने समर्थकों के साथ , आपणों राजस्थान ,, के नारे के साथ , राजस्थान की खुशहाली , विकास के सकारात्मक प्रयासों में जुटे हैं , कुलदीप सिंह  पूनिया ने राजस्थान के लगभग सभी ज़िलों में अपनी टीम गठित कर ली है , और राज्य स्तरीय टीम में , वरिष्ठ अनुभवी लोगों के साथ उनके संरक्षण में , उनकी सलाह पर, कांग्रेस के नेतृत्व को मज़बूत करने , कहो दिल से कांग्रेस फिर से के  नारे के बुलंद करने के लिए , आगे बढ़ रहे हैं ,, हाल ही में , कुलदीप सिंह विश्नोई , ने राजस्थान प्रदेश के विधि मानवाधिकार संगठन से जुड़े पदाधिकारी , वकील साथियों , से अपनी अपनी भाग संख्या में जहाँ जहाँ वोह निवासित है , आम जनता से जुड़कर , उनके दुःख दर्द के साथी बनने , उनके साथ संवाद , सम्पर्क स्थापित कर,  कांग्रेस के पक्ष में , उन्हें मोटीवेट करने के निर्देश भी दिए है , , कुलदीप पुनिया का कहना है , वकालत एक मिशन है , सेवा का मिशन है , कांग्रेस ने , वकील साथियों के दम  पर ही , ,देश को अंग्रेज़ों से आज़ाद कराया है ,  लेकिन वर्तमान हालातों में ज़ुल्म ज़्यादतियां बढ़ गई हैं , आम जनता को , रोज़ी , रोटी , रोज़गार देने की जगह , आस में लड़ाया जा रहा हैं , ऐसे में इस देश को बचाने के लिए , वकीलों को फिर आगे आना होगा , अपने अपने क्षेत्रों में , फिर से लोगों के इंसाफ के लिए इन काले अंग्रेज़ों से देश को आज़ाद कराने के लिए संघर्ष करना होगा ,, कुलदीप पुनिया कहते हैं , के , राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने , आम जनता के कल्याण , मानवाधिकार संरक्षण , सूक्ष्म  प्रबंधन , हर गरीब को रोज़गार , ,दो वक़्त की रोटी ,, रोज़ी की गारंटी दी है , सुविधाएँ दी हैं , व्यवस्थाएं दी है , इससे बेहतर मानवाधिकार संरक्षित सरकार , विश्व भर में  कहीं भी तो नहीं हैं ,कुलदीप  पूनिया ने , राजस्थान प्रदेश कांग्रेस  विधि मानवाधिकार आर टी आई विभाग , से जुड़े सभी वकील साथियों से आह्वान किया है , के वोह , आगामी चुनावों में फिर से इस लोककल्याणकारी सरकार के पक्ष में , आम जनता को मोटिवेट करते हुए,, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा , राहुल गांधी , प्रियंका गाँधी , मलिकार्जुन खड़गे , प्रभारी सुखचिंद्र सिंह रंधावा के निर्देशों पर जुट जाएँ , कुलदीप पुनिया ने कहा के राजस्थान में  अशोक गहलोत की जादूगरी  कल्याणकारी योजनाओं , विकास योजनाओं ने राजस्थान को , खुशहाल बनाया है , विकसित किया है , घर घर , हर वर्ग के गरीब तबके तक , किसान , मज़दूर , महिलाओं तक , सरकारी योजनाओ का लाभ पहुंचाया है ,, , ऐसे में मुफ्त विधिक सहायता के ज़रिए , ऐसे दलित पीड़ित लोगों के हक़ में , इनके अधिकारों के संरक्षण को लेकर,  हम वकील साथियों को  भी एक जुट होकर संघर्ष करने को तय्यार रहना होगा,, , ,  अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...