संगीत कार्यक्रम में 14 कपल सहित 30 लोगों ने लिया अंगदान संकल्प
2. प्रेरणा दायक गीतों के साथ,30 लोगों ने लिया अंगदान संकल्प
3. *प्रेरणादायक गीतों के साथ मनाया अंगदान महोत्सव, 30 ने दिया अंगदान संकल्प*
प्रदेश
में 3 अगस्त से 17 अगस्त तक अंगदान महोत्सव के अंतर्गत प्रदेश भर में
अंगदान जागरूकता हेतु कार्यक्रम किया जा रहे हैं । कोटा संभाग में भी
संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन द्धारा अंगदान की जागरूकता हेतु जागरूकता
कार्यशालायें, लघु वार्तायें और प्रतियोगिताएं प्रारंभ हैं ।
इसी
क्रम में रविवार की शाम को शहर के एक निजी होटल में शाइन इंडिया फाउंडेशन
एवं कोटा सिंगिंग स्टार द्धारा संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें
शहर के चुनिंदा गायकों ने अंगदान के विषय को जोड़ते हुए प्रेरणादायक
फिल्मी गाने प्रस्तुत किये । संगीत के कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि कोटा सिंगिंग स्टार अध्यक्ष श्री दीपक त्यागी,अध्यक्षता कर रहे
श्री राजेंद्र वाधवा,गरिमा त्यागी के स्वागत भाषण से हुई ।
संगीत
के कार्यक्रम में दीपक अरोड़ा ने "जिंदगी मौत ना बन जाए संभालो यारो", डॉ
गिरीश चंद्र ने "अपने लिये जिए तो क्या जिये", सुनील भाटिया ने अंगदाताओं
को समर्पित गीत हमें और जीने की चाहत ना होती, विकास दीक्षित ने वीरों की
शहादत को अंगदान की मुहिम से जोड़ते हुए कहा कि, जिस तरह देश के जवान सेना
में अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा करते हैं,उसी तरह से हमें भी,
अपनी मृत्यु के बाद हमारे शरीर का कोई अंग किसी जरूरतमंद के लिए दान करना
चाहिये, इस बात पर विकास जी ने गीत "देखो वीर जवानों" की प्रस्तुति की ।
गीत
संगीत के कार्यक्रम के दूसरे चरण में शाइन इंडिया के संस्थापक डॉ कुलवंत
गौड़ ने संस्था की उपलब्धियों के साथ, नेत्रदान,अंगदान के बारे में विस्तार
से जानकारी दी ,और गीत "रहे न रहें हम" गीत गाकर सभी को अंगदान संकल्प के
लिए प्रेरित किया। अगले क्रम में आलोक मंडल ने अपने गीत "आने वाला पल जाने
वाला है" प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम
का संचालन कर रही कंचन ठाकुर ने भी देश के जवानों के बलिदान पर आधारित
"गीत ए मेरे वतन के लोगों" को गाकर, देश और समाज के लिए कुछ काम आने का
संदेश दिया ।
कार्यक्रम के
अन्य संचालक विकास दीक्षित ने गीतों के बीच में लोगों को प्रेरित करने
हेतु शहर में अब तक हुए नेत्रदानों से जुड़ी प्रेरक घटनाओं को बताया, जिससे
प्रेरित होकर 14 दंपतियों सहित कुल 30 लोगों ने अपने अंगदान संकल्प पत्र
भरें ।
कार्यक्रम के अंत में संकल्प पत्र भरने वालों को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
प्रेषक :
डॉ कुलवंत गौड़
संस्थापक
शाइन इंडिया फाउंडेशन, कोटा
8386900102
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)