मजीद मलिक , फिर मजीद कमांडो , फिर शिक्षाविद , वकील , डॉक्टर मजीद कमांडो को उनकी सालगिरह पर बधाई ,, मुबारकबाद ,
बहुमुखी प्रतिभा के धनी , शिक्षाविद , समाजसेवक , भाई मजीद कमांडो को , उनकी सालगिरह पर पुरखुलूस दुआओं के साथ दिली मुबारकबाद ,, जी हाँ दोस्तों , भाई मजीद कमांडो , यूँ तो , भारत माता के नाम से शिक्षण संस्थाए संचालित कर , लोगों की सेवा कार्यों में जुटे हैं , शिक्षा की अलख जगा रहे हैं , रोज़गारोन्मुखी शिक्षा से लोगों को जोड़कर अपने पैरों पर खड़े होने लायक बनाने की कोशिशों में जुटे हैं , ,खासकर, आदिवासी , दलित , पिछड़े क्षेत्र किशनगढ़ में इनके शैक्षणिक इदारे चलाये जा रहे हैं , , दोस्तों भाई मजीद कमांडों , यूँ ही यारों के ,यार अतिथि देव भवं , मेहमान की मेज़बानी खुदा के लिए फ़र्ज़ है , के सिद्धांतों पर चलने वाले हैं , यूँ तो यह हर आने जाने वाले , शख्स का , बढे अहतराम के साथ , स्वागत , सत्कार करते हैं , हाल ही में कोटा अभिभाषक परिषद के वकील साथियों की पिकनिक , किशनगढ़ क्षेत्र में ही गई थी , इन्ही के भारत माता कॉलेज में , अतिथि सत्कार का इन्हे अवसर मिला , यक़ीनन , वकीलों की अधिकतम संख्या होने के बावजूद भी , परंरागत तरीके से हर आगंतुक वकील साथी का सम्मान , उनका स्वागत , उनका सत्कार , और फिर अपने भवन ,, परिसर की मेज़बानी ने , वकीलों की पिकनिक, सेर सपाटे को , खुशनुमा बना दिया , वहां की पिकनिक दावत को और ज़्यादा लज़ीज़ बना दिया ,, मजीद कमांडो , यूँ तो देसवाली समाज के कल्याणकारी कार्यों से भी जुड़े रहे हैं , यह सबसे कम उम्र में भर्ती होने वाले , पुलिस कर्मी है , मजीद कमांडों में अदम्य साहस , कर्तव्य परायणता के चलते , इन्हे मसूरी में कमांडो का विशेष प्रशिक्षण दिया गया ,और इसके बाद , मजीद खान , मजीद कमांडों के नाम से पहचाने जाने लगे , ,तीन विषय हिस्ट्री , पोलिटिकल साइंस , पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन , में एम ए करने के बाद , मजीद कमांडों ने , एल एल बी , फिर डी एल एल , बी ऐड , बी पी ऐड , फिर डॉक्टरेट की उपाधि लेने के लिए , पी एच डी की , , इस तरह से ,, मजीद खान पहले , मजीद कमांडो बने , फिर गुरूजी बने , फिर एडवोकेट बने , फिर डॉक्टरेट की उपाधि के बाद , डॉक्टर मजीद मलिक कमांडो के नाम से मशहूर हो गए , झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र , बारां ज़िले में आने वाले किशनगंज क्षेत्र में , और अन्य क्षेत्रों में इनके शैक्षणिक संस्थान हैं , मजीद मलिक कमांडो , पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया के निकटतम हैं , सांसद दुष्यंत सिंह के नज़दीकी है , , मजीद मलिक कमांडो , अपने क्षेत्र में , खेल गतिविधियों के संचालक भी हैं , यह कबड्डी के बहतरीन खिलाड़ी है , पुलिस में कबड्डी टीम के प्रदेश कप्तान भी रहे हैं , जबकि , आदिवासी क्षेत्र के आसपास के लोगों में यह , भारत माता के ज़रिये ,, राष्ट्रीयता , क़ौमी एकता , का पाठ भी पढ़ाते है , साथ ही खेल प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए , , अंतरजिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताएं कराकर , इस क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं , शैक्षणिक प्रतिभाओं को , सम्मानित कर, उनका उत्साह वर्धन भी करते हैं , इतना ही नहीं , अवसर पढ़ने पर, इनके क्षेत्र के बच्चे हो , अन्य बच्चे हों अगर वोह आगे पढ़ना चाहते हैं , कोटा या अन्य क्षेत्र में उनका एडमिशन होता है , कोई दिक़्क़त होती है , आर्थिक तंगी होती है , तो यह बंद मुट्ठी से , उनके मददगार बनते हैं , भाई मजीद कमांडो कहते है , ज़िंदगी अनमोल है , लेकिन ज़िंदगी में अल्लाह ने खिदमत ऐ ख़ल्क़ को , रोते हुए लोगों के आँसुओं को पोंछने , उन्हें हंसाने को , सबसे बढ़ी इबादत कहा है , ऐसे में , धर्म , जाति , समाज के दायरे से ऊपर उठ कर , हर पीड़ित , शोषित , पिछड़े लोगों की मदद करना , कोई अहसान नहीं , यह उनका फ़र्ज़ है , वोह अपनी उपलब्धियों को , अपने सेवा कार्यों , मदद के जज़्बे के तहत , की गई , असंख्य मदद के क़िस्सों को उजागर भी नहीं करते है , ,, अनावश्यक पब्लिसिटी से भी वोह दूर रहते है , हंस मुख ,, मृदुल स्वभावी , हर दिल अज़ीज़ , यारों के यार ,, आगंतुकों के स्वागत सत्कार में अव्वल , भाई मजीद कमांडों को , उनकी सालगिरह पर बधाई , मुबारकबाद , ,,ख़ुशनूदगी , कामयाबी , खुशहाली , सहयताबी , उम्रदराज़ी की बेशुमार दुआएं , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
17 अगस्त 2023
मजीद मलिक , फिर मजीद कमांडो , फिर शिक्षाविद , वकील , डॉक्टर मजीद कमांडो को उनकी सालगिरह पर बधाई ,, मुबारकबाद ,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)