*शाइन इंडिया फाउंडेशन, कोटा*
प्रेस नोट दिनांक 3 अगस्त 2023
*"अंगदान जीवन के बाद भी दुनिया में जीवित रहने का माध्यम है" उपजिला कलेक्टर कमलकुमार मीणा*
*भारतीय अंगदान दिवस पर जागरूकता गोष्टी-*
*अंगदान शपथ के साथ अंगदान पखवाड़े का आगाज-*
भारत सरकार एवं राज्य सरकार के प्रतिवर्ष दिनाँक 3 अगस्त कैबभारतीय अंगदान दिवस के रूप में जाना जा सकेगा। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को नेत्रदान एवं अंगदान के प्रति जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर भारत विकास परिषद के द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, भवानीमंडी में एक बृहद नेत्रदान अंगदान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया, इसमें 400 से अधिक छात्राओं ने अंगदान की शपथ लेकर अंगदान पखवाड़े का शुभारंभ किया।
भारत विकास परिषद के नेत्रदान प्रभारी कमलेश दलाल ने बताया कि गुरुवार 3 अगस्त को भारतीय अंगदान दिवस पर स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 'नेत्रदान अंगदान जागरूकता गोष्ठी' के मुख्य अतिथि उप जिला कलेक्टर भवानीमंडी, कमल कुमार मीणा ने छात्राओं और उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि, "ऋषि दधीचि और शिवि के उदाहरण स्पष्ट करते हैं कि,अंगदान हमारी प्राचीन परंपरा में है, अंगदान जीवन के बाद भी दुनिया में जीवित रहने का श्रेष्ठतम माध्यम है।
कमल कुमार मीणा ने कहा कि भवानीमंडी में भारत विकास परिषद के द्वारा नेत्रदान और अंगदान जागरूकता के सराहनीय प्रयास उन्हें गौरव की अनुभूति प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम अध्यक्ष शाला प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति शर्मा द्वारा छात्राओं को अंगदान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि,हमारे क्षेत्र में अंधविश्वास एवं भ्रांतियों के कारण अंगदान और नेत्रदान के विषय में हम काफी पिछड़े हुए हैं, जागरूकता गोष्ठी के माध्यम से इन्हीं भ्रांतियों का निवारण किया जा सकता है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शाइन इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ कुलवंत गौड़ ने जागरूकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए उपस्थित छात्राओं से कहा कि शाम को अपने घर पर जाकर अपने घर परिवार में नेत्रदान और अंगदान विषय की चर्चा करें, उन्होंने कहा कि ईश्वर ने हमें बहुत सुंदर शरीर दिया है, सारे अंग खूबसूरत दिए हैं, हम आँखों को बंद करके एक बार उनके विषय में भी सोचें, जिन्हें दृष्टि प्राप्त नहीं है या जिन्हें किसी अंग का अभाव है, डॉ कुलवंत गौड़ ने कहा कि भवानीमंडी नेत्रदान के विषय में केवल झालावाड़ जिले या कोटा संभाग में ही नहीं वरन पूरे राजस्थान और देश में अत्यंत प्रतिष्ठा रखता है।
इससे पहले राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित नेत्रदान अंगदान जागरूकता गोष्टी का शुभारंभ उप जिला कलेक्टर कमल कुमार मीणा, प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति शर्मा, शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ एवं परिषद अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के द्वारा सरस्वती देवी एवं भारत माता का पूजन करके, वंदेमातरम गायन के साथ किया गया ।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त सचिव कमल सुरेका, प्रांतीय संगठन मंत्री ओमप्रकाश चतुर्वेदी, शाखा संरक्षक गोविंद भराडिया, कोषाध्यक्ष हेमराज शर्मा, जिला प्रभारी जितेंद्र गर्ग, सीताराम नवाल, उमाशंकर पोरवाल, संदीप राठौर आदि सदस्य एवं मुक्तिधाम अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी, नून हॉस्पिटल जनसंपर्क अधिकारी प्रतापसिंह झाला, निर्मल तिवारी आदि नागरिक एवं 1 दर्जन से अधिक शिक्षिकाएं, स्कूल स्टाफ और 400 से अधिक छात्राएं उपस्थित थी।
कार्यक्रम का संचालन नेत्रदान प्रभारी कमलेश दलाल ने किया एवं आभार अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने किया, कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को अंगदान शपथ उप जिला कलेक्टर कमल कुमार मीणा के द्वारा करवाई गई। नेत्रदान के कार्यों में परिवार से 3 नेत्रदान के रूप में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए परिषद सहसचिव संदीप राठौर का उप जिला कलेक्टर के द्वारा माला पहनाकर सम्मान किया गया।
प्रेषक:
डॉ कुलवंत गौड़,
संस्थापक शाइन इंडिया फाउंडेशन
मोब 8386900102
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)