बेस्ट एंकर, बेस्ट खिलाड़ी, समाजसेविका, कुशल ग्रहणी, एक माँ, आदर्श पत्नी, पर्यावरण विद कर्तव्यनिष्ठ कर्मी की खुबसूरत मिक्सिंग हैं बहन नीता डाँगी,
बहुमुखी प्रतिभा की धनी बेस्ट एंकर, राष्ट्रीय हैंड बोल चेम्पियन, खेल प्रशिक्षक , उदार हृदय, पर्यावरण प्रेमी, मानवता की मिसाल , नीता डाँगी किसी परिचय की मोहताज नहीं,
खुबसूरत आवाज़ , खुबसीरत खूबियां , खुबसूरत अंदाज़ , अल्फ़ाज़ों को बेहतरीन पिरोने का खुबसूरत फन , अपने कर्तव्यों का अनुशासित खुबसूरत अंदाज़ के साथ सम्पादन , खेलकूद का खुबसूरत अंदाज़ , बच्चों के साथ , खुबसूरत व्यववहार ,, मंच पर खुबसूरती से संचालन , ना जाने क्या क्या खुबसूरत खूबियां , इस फ़नकारा बहन नीता डांगी के खज़ाने में है , इसीलिए बहन नीता डांगी इन , जनहित कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार , प्रसार , खेलकूद प्रतिभाओं को राष्ट्रिय स्तर तक पहुंचाने के साथ उनका प्रशिक्षण , स्कूलों में , अनुशासन , भामाशाहों से स्कूलों का कायाकल्प कार्य , हर मंच का सफल संचालन , सहित हर रचनात्मक , समाज सेवी कार्यों में यह इस ख़ज़ाने को रोज़ मर्रा लुटा रही हैं , इनकी खुबसूरत खूबियों का यह खज़ाना , अल्लाह का शुक्र है , दिन दूना , रात चोगुना बढ़ता ही जा रहा हैं जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूँ , बहुमुखी प्रतिभा की धनी बहन , नीता डांगी की जिन्हे चाहे लोकसभा अध्यक्ष के कार्यक्रम हों , चाहे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम हों , राज्य , राष्ट्रिय स्तर के कार्यक्रम हों , महात्मा गाँधी की खूबियां समझाने वाली कार्यशाला हो , ,मेला हो , दशहरा हो , खेलकूद हो , हर कार्यक्रम में आप , मंच पर खुबसूरत आवाज़, खुबसूरत अंदाज़, खुबसूरत अल्फ़ाज़ों की लुभावनी ,सफलता के साथ , इन्हे देखते रहे हैं , सुनते रहे हैं, लेकिन इनकी खूबियां इतनी ही नहीं ,, समुन्दर की तरह गहरी हैं, बहन, नीता डांगी , यूथ के लिए ,, भी आइकॉन है , खासकर, बेटियों के लिए , एक बोल्डनेस की आइकॉन है , एक बहतर माँ ,,एक बहतर ,बहु , एक बेहतर बहन , एक बेहतर शरीक ऐ हयात , एक बहतर दोस्त , एक बेहतर खिलाडी , बेहतर राजकीय कर्मी ,, बेहतर खेल प्रशिक्षक , धार्मिक रिवायतों , धर्म कर्म की बेहतर व्यवस्थाएं , सर्वगुण सम्पन्न , बेहतर इंसान , सभी कुछ एक ही शख्स और खासकर महिला में यह सब हो , तो वाह , वाह ,करने को बेसाख्ता दिल बोल पढ़ता है , ,बहन नीता डाँगी का जन्म कब हुआ यह तो आप जानते ही है , क्योंकि जन्म की तारीख ओर साल तो, महिला होने के कारण लिखना ही अपराध हो ,जाएगा , स्वर्गीय हरक चंद जी बांठिया साहब इनके वालिद थे , इनकी परवरिश में स्कूली शिक्षा से ही , इनकी प्रतिभाओं , कार्य व्यवहार , अनुशासन , और लोगों के दुःख दर्द में मदद करने के जज़्बे ने सभी को चौंका रखा था , खेलकूद में अव्वल , पढ़ाई में अव्वल , लोगों की मददगार होने में अव्वल , माता पिता के सेवा कार्यों में अव्वल , नृत्य में अव्वल , धार्मिक क्रिया कर्म में अव्वल ,, इनकी खूबियों के चलते , सभी का आशीर्वाद इनके साथ था , ज़िन्दगी की खुशनुमा भागदौड़ के बीच , सुनहरे अवसर के तहत, इनका विवाह ,भाई पंकज डांगी के साथ हुआ , नीता डाँगी ने आदर्श पत्नी होने के कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया फिर माँ का सुख मिलने के बाद , मदर इण्डिया बनकर , बच्चों के लालन पालन के साथ , सरकारी सेवा , समाज सेवा , ऐंकरिंग , और स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों में से ,बेहतर प्रतिभाएं , खासकर खेल प्रतिभाएं तलाश कर , उन्हें तराशने के प्रयासों के साथ कैसे, ऐसे बच्चों को , राज्य , राष्ट्रिय स्तर पर पहुंचा कर कोटा का नाम रोशन किया जाए इसके कामयाब प्रयास बहन नीता डांगी ने किये ,, बहन नीता डांगी राष्ट्रिय स्तर की खिलाड़ी होने के कारण , अपनी प्रतिभा के चलते ,, सम्भाग स्तरीय शाला क्रीड़ा संगम कोटा में कोच के रूप में नियुक्त हुईं , फिर सकतपुरा स्कूल में , कार्यरत रहकर,वहां , स्कूली समस्याओं के निराकरण के लिए , अपने वरिष्ठ अधिकारीयों से समन्वय स्थापति कर ,भामाशाहों की मदद ली , समाजसेवी संस्थाओं से सहयोग लिया , और जिस सकतपुरा स्कूल में यह कार्यरत थी , उसका ऐतिहासिक काया हो गया , बच्चों के हक़ में ,वहां बेहतर से बेहतर जो हो सकता था , वोह सभी ,, इनकी प्रेरणा , इनके प्रयास और वरिष्ठ लोगों के आशीर्वाद से हुआ , जो आज भी यादगार कार्य है ,, बहन नीता डांगी हैंडबॉल की राष्ट्रिय स्तरीय खिलाड़ी हैं , क़रीब 18 वर्षों से कार्य्रकमों के बेहतर संचालन में अव्वल है , यही वजह है , के कई बार , कार्यक्रम चाहे राष्ट्रिय स्तर के हों , चाहे राज्य स्तरीय हों , जिला स्तरीय हों, या फिर संस्थागत हो , अधिकतम कार्य्रकमों का खूबसूरत संचालन , जोर बोझिल कार्यक्रम को भी जीवंत, ज्ञानवर्धक बनाकर इन्होने लगातार रचनातमक संचालन किया है , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला , मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत , सहित सभी अधिकारियो , मंत्रियों , की उपस्थिति में , बेहतर से बेहतर संचालन के लिए इन्हे वाह वाही मिली है , आयोजकों, मंत्रियों सभी नें इनकी प्रशंसा करते हुए शाबाशी के लियें पीठ थपथपाई है, बहन नीता को , 2021 में मुख्यमंत्री ने , राज्य स्तर पर प्रतिभावान होने के कारण पुरस्कृत किया जबकि 2019 में स्वायत शासन मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल साहब ने इन्हे सम्मानित किया ,, ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के आयोजन का, खूबसूरत आकर्षक संचालन और उत्कृष्ट कार्य के लिए , नीता डांगी को प्रभारी चिकित्सा मंत्री , परसादी लाल मीणा ने समारोह में सम्मानित किया ,कर्मयोगी सेवा संस्थान के शान ऐ शौकत के पुरस्कार से सम्मानित ,, , रक्तदान सेवा कार्यों के लिए नीता लगातार पांच वर्षों से सम्मानित हो रही हैं , ,हाड़ोती गौरव सम्मान , आर ऐ सी कमांडेंट बटालियन द्वारा सम्मान , चुनाव में वोटर्स को जागरूक करने के लिए विशेष सम्मान , बहुमुखी प्रतिभा के कार्य सम्पादन के लियें ज़िला स्तरीय कार्य्रकम में गणतंत्र दिवस पर सम्मान ,, ग्रामीण पुलिस राज्य स्तरीय हेंड बाल प्रतियोगिता में निष्पक्ष निर्णायक कार्य एवं सफल संचालन के लिए कोटा आई जी रेंज सम्मान , तो इन्हे मिले ही हैं , साथ ही इनकी प्रमुख उपलब्धियों में , इनके प्रशिक्षण ,, मोटिवेशन से , विद्यालय में इनके कार्यक्रमों से , खेल के प्रति जागरूकता कार्य्रकम के चलते , क़रीब अस्सी छात्र छात्राएं राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए , जबकि एक दर्जन के लगभग छात्र छात्राओं का चयन राष्ट्रिय स्तर पर नीता डांगी के ही प्रशिक्षण , मोटिवेशन से हुआ है , छात्र छात्राओं को सांस्कृति कार्यक्रमों से जोड़ कर , नीता डांगी ने विशेष प्रशिक्षण दिया, यही वजह रही के कई छात्र छात्राओं को राज्य स्तर पर प्रथम , वरीयता पुरस्कार भी मिला है , ,, स्कूल में , फिज़िकल ट्रेनर के चलते , अध्ययनरत बच्चों के लिए , सुविधाओं को लेकर, नीता ने भामाशाहों को प्रेरित किया , उनका उत्साह वर्धन किया , और सकतपुरा स्कूल में , 15 लाख रूपये से भी ज़्यादा के , आवश्यक सुख ,, सुविधाओं , और सोंदर्यकरण विकास के काम करवाने में कामयाबी हांसिल की ,, बहन नीता डांगी वर्ष 2019 की मिसेज़ हाड़ोती रॉयल , दिव्या एवार्ड से सम्मानित हैं , जबकि हिंदी लेखन कार्यों के लिए , दैनिक अख़बारों की प्रतियोगिता में कई बार सम्मानित हुईं , ,इन्हे रोटरी क्लब ,, लायंस क्लब द्वारा भी लेखन कार्य के लिए पुरस्कृत किया , , दैनिक पत्रिका , दैनिक भास्कर ने भी इन्हे सम्मान दिया ,, नीता डांगी पर्यावरण प्रेमी भी हैं , पर्यावरण के प्रति जागरूकता के कार्यक्रम की प्रेरक भी हैं , लगातार वृक्षारोपण करती रही हैं , इनके पर्यावरण संरक्षण , हरे वृक्षों को लगाकर उनकी लगातार देख रेख करने के कार्य और प्रेरणा के चलते , इन्हे राज्य स्तर पर वन मंत्री ने भी सम्मानित किया है , नीता डांगी लगातार शारीरिक शिक्षा प्रकोष्ठ में आयोजित होने वाले , राज्य और जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं की सफल संचालक भी हैं और उक्तृष्ट कार्मिक भी है , इस कारण उन्हें संयुक्त शिक्षा निदेशक कोटा संभाग शिक्षा की तरफ से भी सम्मानित किया गया है , महंदी लगाने में इन्हे महारत हांसिल है , बहन नीता डांगी को मेंहंदी प्रतियोगिता में खूबसूरत और आकर्षक मेंहंदी लगाने के मामले में , मधु श्री मेंहंदी प्रतियोगिता में संभागीय स्तर का प्रथम नक़द पुरस्कार भी दिया गया , बहुमुखी प्रतिभा की धनी बहन नीता को , नृत्य ,, भजन गायन ,, कार्य्रकम संचालन , रक्तदान मोटिवेशन , समाजसेवा प्रेरणा , चिकित्सा एवेयरनेस ,, में असंख्य पुरस्कार मिले हैं , जबकि आर ऐ सी में ऑक्सीजन सहयोग कार्यक्रम में , इन्हे बटालियन कमानडेंट ने सम्मानित किया , नीता पाक कला में भी पारंगत है , इन्होने इसमें भी कई एवार्ड जीते हैं , कोविड संकट के दौरान , कोटा में , , भामाशाहों की मदद से , नीता ने , हर ज़रूरत मंद की मदद के सफलतम प्रयास किये हैं , एक तरफ चिकित्सा मदद के प्रयास किये तो , ज़रूरतमंदों को खाद सामग्री उपलब्ध करवाई ,, बहन नीता डांगी , अजमेर विश्वविद्यालय टीम की कप्तान रहीं , इन्होने हैंडबॉल राष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगिता में लगातार 19 साल तक टीम का नेतृत्व किया और , हैंडबॉल में , अपना खेल कौशल दिखाया है , जबकि लगातार 11 साल हैंडबॉल विजेता टीम की इन्हे कप्तानी का अवसर मिला , इनके नेतृत्व में ही , इनकी टीम लीडर शिप में ही , हैंडबॉल में लगातार, इनकी हैंडबॉल टीम विजेता होती रही , इस तरह से हर क्षेत्र में , जीतना, सेवा कार्यों से जुड़े रहना, लोगों की मददगार बनना , और इंसानियत का पैगाम देकर, लोगों के साथ बेहतर से बेहतर व्यवहार करना , अपनों से छोटों को बेहतर काम के लिए प्रेरित करना ,बुज़ुर्गों के अनुभवों का लाभ लेकर , उनसे आशीर्वाद लेना, इनका शोक है , इनकी परवरिश की सीख है, जबकि , मंच के खूबसूरत संचालन , एकल , जुगल संचालन जोड़ी के साथ , एक जीवंत मंज़रकशी ,, खूबसूरत आवाज़ के साथ , हर विषय के संचालन में ज्ञानवर्धन के साथ इनका संचालन , लोगो के दिलों दिमाग पर यक़ीनन एक खूबसूरत छाप छोड़ता है , बहुमुखी प्रतिभा की धनी, बहन नीता डांगी को उनकी कामयाबी के लियें सेल्यूट ,
बधाई
, मुबारकबाद ,, ओर भविष्य में ओर अधिक कामयाबी, खुशहाली, सहत्याबी की दुआएं, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)