बूंदी के मौलाना चमन क़ादरी के साहिबज़ादे , समाजसेवी , संघर्षषील ,भाई गुड्डू क़ादरी की आज सालगिराह है , उन्हें उनकी सालगिराह पर सह्तयाबी , उम्रदराज़ी ,, खुशहाली , कामयाबी की बेशुमार दुआओं के , साथ दिली मुबारकबाद ,, भाई गुड्डू क़ादरी बूंदी के मुख्य व्यवसायी भी हैं, समाजसेवी भी हैं , वोह कई समाज सेवी संस्थाओं से जुड़कर लोगों की खिदमत में लगे हैं ,, इनके वालिद पीरज़ादा मौलाना चमन क़ादरी , मुखर वक्ता थे , अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर , आलिमों की फहरिस्त में , शामिल थे , राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के ,सदस्य क़ाज़ी कौंसिल के , राजस्थान चयरमेन थे , , इनके वालिद मौलाना चमन क़ादरी बूंदी के शहर क़ाज़ी भी थे ,, जबकि इल्मी इदारों से जुड़कर उन्होंने लोगों तक इल्म के ,साथ ,, क़ौमी एकता , भाईचारा ,सद्भावना ,,राष्ट्रीयता ,,का पैगाम दिया है ,, भाई गुड्डू क़ादरी को , यह , सब , ,भाईचारा, सद्भावना ,, क़ौमी एकता , लोगों की खिदमात का काम विरासत में मिला है,, चमन क़ादरी जी की बगीची में आज भी यह ज़रूररतमन्दों की खिदमात को अंजाम देते ,है ,, भाई गुड्डू क़ादरी ,, राजस्थान में ,, सियासत से भी जुड़े रहे हैं , यह यूथ कांग्रेस के कर्मठ जांबाज़ सिपाही रहे , प्रदेश स्तर पर इन्होने ,,, पदाधिकारी रहकर,,, यूथ आइकॉन बनकर, कांग्रेस के संघर्ष शील सिपाही बनकर ,, जनहित योजनाओं की क्रियान्विति के लिये इन्होने खूब संघर्ष किया ,, वक़्त बा वक़्त ,, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मार्गदर्शन में भी , भाई गुड्डू क़ादरी ,ने ,, कांग्रेस संगठन में रहकर ,, जनहितकारी काम किया , चुनावों के वक़्त , बूंदी में सक्रिय भूमिका रही , ,भाई गुड्डू क़ादरी , अल्पसंख्यक आयोग राजस्थान सरकार में भी सदस्य , रहे ,, और इनके सदस्य कार्यकाल में , अल्पसंख्यकों पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ ,, उन्हें इन्साफ दिलवाने के लिए ,, सकारात्मक भूमिका ,निभाई ,, जयपुर से कोई कोटा आये ,, कोटा से जयपुर आये , ,तो भाई गुड्डू क़ादरी की पुरखुलूस गुज़ारिश ,, उनकी महमानवाज़ी की रहती है ,, , हंसमुख ,, मददगार स्वभाव के भाई गुड्डू क़ादरी , बूंदी में लगातार स्थानीय समस्याओं के लिए संघर्ष करते रहे हैं ,,, इन्साफ के हक़ में , नीडर होकर ,, बिना किसी डर , खौफ,, बिना किसी लालच के, संघर्ष करने की सीख इन्हे विरासत में मिली है , इनकी परवरिश में , बिना झिझक , बेखौफ होकर, हक़ बात के लिए संघर्ष करना शामिल है , इसलिए गुड्डू क़ादरी , कई बार , वरिष्ठ नेताओं , के गले नहीं उतरते हैं ,, क्योंकि गुड्डू क़ादरी ,, इन्साफ के लिए संघर्ष करते है , निजी मुफाद के लिए , समझौते की सियासत से अलग थलग है , वोह जिसके हक़ के लिए भी संघर्ष करते ,हैं उसे इन्साफ मिले ,, तब का उनका संघर्ष होता है , कई वरिष्ठ नेता उन्हें समझौते के लिए , झुकाने की कोशिश करते ,हैं ,, तो ,, प्रलोभन देते है , लेकिन, यारों के यार कहे जाने वाले , भाई गुड्डू क़ादरी , हर प्रलोभन को ठुकरा कर, हक़ के संघर्ष में , जंगजू सिपाही की तरह , इन्साफ की लड़ाई लड़ते है , फिर चाहे उन्हें राजनितिक रूप से , ऊँचे ओहदों में कटौती के हिसाब से , सियासी हक़ तलफी के हिसाब से कितना ही बढ़ा नुकसान क्यों ना हों , यह इसकी परवाह भी नहीं करते , कहते है , अल्लाह इन्साफ करने वाला , है वही इज़्ज़त देने वाला है , वही ज़िल्लत देने वाला है , तो फिर हम क्यों , अपने फायदे के लिए हक़ तलफी करके ,, नाइंसाफी में लोगों के मददगार बने , और गुनाहगार बनें , इसलिए , जो सही है , वोह सही है , जो गलत है , वोह गलत है , केसा फायदा , केसा नुकसान , अल्लाह का करम , वालिद , वाल्दा की दुआएं ,,बहुत हैं , इसीलिए , इन्साफ के लिए संघर्ष करने का जज़्बा , अललाह ने बख्शा है , ,, अभी हाल ही में इनकी वालिदा का इन्तिक़ाल हुआ , तो यह काफी दुखी रहे , लेकिन देश भर के , आलिम , मौलाना , और सियासत से जुड़े ज़िम्मेदारों ने बूंदी पहुंचकर , इन्हे ढांढस बंधाया ,, भाई गुड्डू क़ादरी का आज जन्म दिन है ,सालगिराह है , ,इनके जन्म दिन पर इन्हे एक बार फिर , कामयाबी , सह्तयाबी ,, खुशहाली ,, की दुआओं के साथ , बधाई ,, मुबारकबाद ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
13 जुलाई 2023
बूंदी के मौलाना चमन क़ादरी के साहिबज़ादे , समाजसेवी , संघर्षषील ,भाई गुड्डू क़ादरी की आज सालगिराह है , उन्हें उनकी सालगिराह पर सह्तयाबी , उम्रदराज़ी ,, खुशहाली , कामयाबी की बेशुमार दुआओं के , साथ दिली मुबारकबाद ,,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)