3 दिन में तीन पुण्य आत्माओं के नेत्रदान संपन्न
शहर
में नेत्रदान के प्रति जागरूकता के चलते पिछले 3 दिनों में 3 पुण्य
आत्माओं के नेत्रदान ज्योति-मित्रों और शोकाकुल परिवार के सहयोग से संपन्न
हुए हैं ।
रविवार को गोपाल
विहार निवासी धर्मपाल चावला के आकस्मिक निधन के उपरांत उनके भाई आनंद
प्रकाश चावला के नेत्रदान करवाने के लिए ज्योति मित्र दौलत राम ओझा ने
समझाईश की । जिसके उपरांत नेत्रदान का कार्य निवास पर संपन्न हुआ ।
इसी
क्रम में सोमवार को महावीर नगर निवासी प्रवीण नागपाल के आकस्मिक निधन के
उपरांत पत्नी सिम्मी नागपाल की सहमति से,और ज्योति-मित्र श्रीमति सत्या
अरोरा,कुणाल अरोरा,दीप सेठी के सहयोग से नैत्रदान का पुनीत कार्य सम्पन्न
हुआ।
आज मंगलवार को भी
स्टेशन क्षेत्र निवासी ओम प्रकाश प्रजापति के बेटे प्रवीण कुमार प्रजापति
का आकस्मिक निधन हुआ प्रवीण की बहन निधि प्रजापति काफी समय से सामाजिक
कार्य में सक्रिय रही हैं, और नेत्रदान की कार्यों में भी शाइन इंडिया के
कार्यों में सक्रिय रही हैं ।
कम
उम्र में ही भाई के निधन हो जाने से पूरा परिवार शोक में आ गया था। ज्योति
मित्र नीरज शर्मा और मुकेश अग्रवाल कि समझाइश के उपरांत परिवार के सभी
सदस्यों की सहमति नेत्रदान के लिए बन गई । स्वयं निधि ने टेक्नीशियन टिंकू
ओझा के साथ मिलकर नेत्रदान की प्रक्रिया को संपन्न कराया,मन में सुकून था
कि,उनका भाई भले उनके पास ना रहे परंतु किसने किसी की आंख में रौशनी बनकर
अभी भी जीवित रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)