आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 जुलाई 2023

कोटा , बूंदी , बारां , झालावाड़ , चार ज़िले ,, 17 विधानसभा , रीढ़ की हड्डी कहकर सम्मान देने के बाद भी , रीढ़ की हड्डी का प्रतिनिधित्व ज़ीरो है , तो फिर बिना रीढ़ की हड्डी के तुम सीना तान कर कैसे रह सकोगे इस पर ज़रा गौर ओ फ़िक्र ज़रूर कीजिये

 कोटा , बूंदी , बारां , झालावाड़ , चार ज़िले ,, 17 विधानसभा , रीढ़ की हड्डी कहकर सम्मान देने के बाद भी , रीढ़ की हड्डी का प्रतिनिधित्व ज़ीरो है , तो फिर बिना रीढ़ की हड्डी के तुम सीना तान कर कैसे रह सकोगे इस पर ज़रा गौर ओ फ़िक्र ज़रूर कीजिये ,  फिर से , राजस्थान में विकास और अमन सुकून के लिए , हाड़ोती को मज़बूत कीजिये , यहां रीढ़ की हड्डी को मज़बूत कर उन्हें उनका हक़ दीजिये जनाब ,,
तुम इनकी रीढ़ की हड्डी हो , तुम्हारी ताक़त के बल पर यह खुद को तन कर खड़ा रख पाते हैं , सत्ता में आते हैं , सत्ता सुखी होकर चलाते हैं , लेकिन , नीम हकीम लोगों की ,,,एक कहावत लोग औलाद तो पाते हैं , लेकिन दुआ और दवा देने वालों को भूल जाते हैं , तुम्हारी हालत यह लोग एक बार नहीं , हर बार ऐसे ही क्यों कर जाते हैं , तुम फिर इन्हे सरकार में लाते हो , पुरे पांच साल ,, अब उम्मीद पूरी होगी , अब उम्मीद पूरी होगी , रोज़ इन्तिज़ार करते हो ,गिड़गिड़ाते हो , फिर यही कहावत यह लोग कुर्सी बैठते ही दोहराते हैं , , हाड़ोती में तुम , चार से पांच लाख से ज़्यादा वोटर्स हो , कई जगह तुम एक तरफा जीत दिलाते हो , तो कई सीटों पर ,तुम ,जीत में मददगार होते हो , जहाँ हारते है यह लोग , वहां तुम इनकी ज़मानत बचाते हो , , लेकिन यह तुम्हारे साथ क्या करते है , क्या कर रहे हैं , या तो जी हुज़ूरों को ,, या फ़सादियों को ,, तुम्हारे सर पर बिठाते है , जो तुम्हारी बात नहीं करते , देख लो , तुम्हारे प्रतिनिधित्व के नाम पर , तुम्हारे कोटे के नाम पर ,, जिन्हे टिकिट दिए , क्या उन्होंने आज तक , अभी तक , तुम्हारे मज़हबी स्थलों , तुम्हारे मुद्दों में से कभी भी एक भी मुद्दा उठाया , पलट कर सोचो तो सही , देखो तो सही , जी हुज़ूर , लोग जो हैं , वोह तो सिर्फ दिखावे के लिए हैं , उनका होना , न होना , तुम्हारे प्रतिनिधित्व , तुम्हारे मुद्दों को , उठाने , हुकूमत तक पहुंचाकर उनके  काम करवाने के लिए नाकाफी ही नहीं , ना मुमकिन है , खेर , कोटा के मज़हबी इमाम ने , लिखित में , तहरीर , जिसमे , कोटा के सभी ज़रूरी मुद्दे , थे , सभी हुकूमत के शीर्ष हाकम को बता दिए , और फिर , हुकूमत में , संगठन में , हिस्सेदारी की बात भी समझाई , इसी के बाद एक लिस्ट संगठन की आई , तुम सब गायब , लापता , ना कोटा में , ना झालावाड़ में , ना बूंदी में , ना बारां में , तुम्हे मिला बाबा जी का ठुल्लू , डिमांड चार्टर की , एक मांग भी तो पूरी करने की तरफ हुकूमत नहीं बढ़ी , खेर यह तो ज़ालिम है , तुम्हे लड़ाएंगे , तुम्हे इनके जो जी हुज़ूर हैं , इनके जो पुलिस की शह पर तुम पर ज़ुल्म करने वाले हम लोगों में से ही कुछ ज़ालिम है  उनसे वोह तुम्हे डराएंगे , लड़ाएंगे , लेकिन तुम , क्या कर रहे हो , माना चलो , चार लाख लोगों में , से अधिकतम लोग डर पोक है , सो रहे है , ज़िंदा लाश की तरह साँसे ले रहे हैं , लेकिन हर ज़िले में ,दस बीस तो तुम लोग हो , दस बीस नहीं , चलो , दो चार तो तुम लोग हो , तुम आवाज़ क्यों बुलंद नहीं कर रहे , हिस्सेदारी ,भागीदारी , हक़ क्यों नहीं ,मांग रहे , इतना बढ़ा अपमान तुम्हारी बनाई हुई सरकार , लेकिन तुम इसमें यहां ज़ीरो हो , तुमसे ही , संगठन लेकिन तुम इसमें यहां ज़ीरो हो , ,अरे अभी तुम्हारे इदारे के दो झुनझुने , एक वोह जिनके हाथों में , क़ब्रिस्तान , मस्जिदों की ज़िम्मेदारी है , क्या तुमने उनसे तुम्हारे मज़हबी स्थल , के बारे में कोई बात की , क्या किसी एक ने भी कोई बात की , एक वोह जो तुम्हारी बुनियादी तालीम के ज़िम्मेदार है , क्या तुमने उनसे , तुम्हारे यहां बुनियादी तालीमी इदारों , तालीमी , प्रॉब्लम्स पर बात की , नहीं ना,  वोह सरकारी खर्च पर , सरकारी कार , सरकारी ड्राइवर , सरकारी सुरक्षा कर्मचारी , सरकारी मेज़बानी , और आने जाने के यात्रा , ठहरने , ,के खर्च के अलावा , वेतन , भत्तों के साथ , यहां आये , यहां ठहरे , झालावाड़ भी गए , तुममे से , सैकड़ों लोगों ने उनका इन्तिज़ार क्या , मालाएं हाथों में लेकर खड़े रहे , उन्हें पहनाई ,, इज़्ज़त दी , लेकिन क़सम खाकर कहो , क्या तुममे से किसी ने भी , मज़हब स्थल पर छत बनाने की बात की , वहां उन्हें ले गए , कलेक्टर से उनसे बात करवाने की ज़िद की , बेचारे , लाखों रूपये सरकार के खर्च कर , यहां आये , तुम उनसे मिले भी  ,, लेकिन तुम्हारी हमारी जुबां हलक़ में अटकी रही ,, हमारे नाम पर जो सहाफत से जुड़े हैं , उनकी क़लम की सियाही , सूख गई , तो फिर जब तुम्हारे साथ , तुम्हे सत्ता से अलग करने की सज़ा का ऐलान होता है , तुम्हे संगठन से अलग करने की सज़ा का ऐलान होता है , फिर भी तुम हक़ की जंग नहीं लड़ते , हाथ बाँध कर खड़े रहते हो , जुबां हलक़ में अटका लेते हो , बोलते नहीं , लिखते नहीं , तो फिर , तुम्हारा हमारा अल्लाह ही मालिक है , जो हो रहा है , होने दो , अभी तो देखे जाओ , अगर ऐसा ही चला तो अभी तुम्हारी हिस्सेदारी का हक़ छीना है , तुम्हारे इबादतघरों को विवादित किया है , देखो  तुम अगर चुप रहे , अपने हको के लिए सियासत के आगे झुके ,रहे  तो देखो , अल्लाह बस तुम्हे , हमे उसकी हिफाज़त में रखे , अरे बरकत हरकत में होती है , हरकत करोगे , तो बरकत उद्यान बनकर खूबसूरत होकर खिलेगी ,,  तुम हरकत तो करो , अरे तुम सोचो यह हाड़ोती , यह कोटा , के इतिहास को खंगालो , यहाँ जब जब भी तुमने अंगड़ाई ली है , तो सत्ता के गुरुर में बैठे लोग जो तुम्हे उल्लू बनाकर वोट बटोरते रहे , वोह ज़मीन पर धड़ाम से गिरे मिले है , तुम तुम्हारी ताक़त तो पहचानो , , तुम कोटा में अलग अलग हिस्सों में ,छब्बीस साल , तीन साल , फिर छह महीने शासक रहे हो , जो शासक रहे वोह भी तुम्हारी मर्ज़ी से , तुम्हारी महरबानी से रहे , ,, तुमने कोटा को , अंग्रेज़ों से , अंग्रेज़ों के मुखबिर गुलामों से , जंग ऐ आज़ादी लड़कर , आज़ाद कराया है , ज़ालिम मेजर बर्टन के सर को उसका खौफ कोटा की जनता से निकालने के लिए , तुमने उसका सर कोटा की सड़कों पर घुमाया है , तुमने कोटा को आज़ाद कराया है , तुम कोटा की आज़ादी के लिए , इन्साफ की जंग के लिए फांसी पर चढ़े हो , शहीद हुए , हो , तुम्हारी यह क़ुर्बानियां ज़ाया मत जाने दो , यह देश हमारा है , यह सियासत हमारी है , हम  इनके साथ है तभी तो यह हैं , अगर हम खुद हमारे साथ होगये तो फिर इनका वजूद खतरे में है , तो फिर अंगड़ाई लो , कुछ तो बोलो , कुछ तो लिखो , 17 विधानसभा दो लोकसभा , चार ज़िले , और तुम सत्ता में भी ज़ीरो , संगठन में भी ज़ीरो , और बनते फिरते हो , मेरी तरह हीरो , सोचो , समझो , एक जुट हो जाओ , इस गंभीर उपेक्षा को , ज़िम्मेदारी से समझो , एक साथ मिलो ,बैठो , मशवरा करो ,  हुकूमत और संगठन को , इस गलती को सुधारने का सुझाव दो , प्यार से कहो  , मोहब्बत से कहो , आँखों में आँखे डाल कर कहो , और फिर भी नहीं माने तो , टेडी ऊँगली करो,, हलक़ में से अपना हक़ निकाल कर रहो , बस जो ,जी हुज़ूर है , जो हमारे , आपके मज़हब  के वोटों के नाम ,पर टिकिट लाते है , पोस्टें लाते है , और फिर , हमारे मसाइलों पर , एक शब्द नहीं बोलते , मूकबधिर बनकर , अपना उल्लू सीधा करते रहते हैं , उनकी लिस्ट बनाओ , उन्हें समाज में उजागर करो , उन्हें घर में बैठकर समझाओ , माने तो ठीक , नहीं माने तो उन्हें अहसास कराओ , के ,,,,,,,,,,,, बस समझ ही गए आप तो , , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...