आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 जुलाई 2023

सुगम आवागमन के 10 वे बड़े प्रोजेक्ट की जल्द मिलेगी सौगात, धारीवाल

 

सुगम आवागमन के 10 वे बड़े प्रोजेक्ट की जल्द मिलेगी सौगात, धारीवाल
1124 मीटर के बोरखेड़ा फ्लाईओवर हुआ तैयार
आमजन की सुविधा के लिए यातायात किया शुरू
कोटा, 01 जुलाई।
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर कोटा में आवागमन की सुगमता प्रदान करने के लिए एवं कोटा को ट्रैफिक लाइट फ़्री सिटी बनाने वाले सभी प्रोजेक्ट पूर्ण हो गए हैं वही यातायात की सुगम सुविधा प्रदान करने का 10 वा बड़ा प्रोजेक्ट बोरखेड़ा फ्लाईओवर की सौगात अब जल्द मिलने जा रही है। नगर विकास न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि कोटा शहर वासियों एवं कोटा से गुजरने वाले लाखों लोगों को ट्रैफिक को सुगमता प्रदान करने वाला 1124 मीटर लंबा टू लेन फ्लाईओवर कंप्लीट हो चुका है फ्लाईओवर की टेस्टिंग के बाद आमजन को आवागमन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर ट्रैफिक आवागमन शुरू कर दिया गया है करीब 15 दिन में अप्रोच वर्क पूर्ण होने जा रहा हैं। 15 मीटर चौड़ाई 7,7 मीटर के टू लेंन वाले फ्लाईओवर को 28 स्पान पर विकसित किया गया हैं। 111 करोड़ की लागत से विकसित किया गया । बोरखेड़ा फ्लाईओवर सालों सुगम आवागमन प्रदान करेगा।
सुगम आवागमन के 10 वे बड़े प्रोजेक्ट की जल्द मिलेगी सौगात, धारीवाल।
कोटा शहर की बढ़ती आबादी एवं शहर से गुजरने वाला भारी ट्रैफिक को सालों तक आवागमन की बेहतर सुगमता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कार्य योजना बनाई थी वह पूरी हो गई है कोटा शहर ट्रैफिक लाइट श्री सिटी के साथ आवागमन की सुगमता प्रदान करने वाला देश का अग्रणी शहर बन गया है । पर्यटन विकास के विश्व स्तरीय प्रोजेक्ट भी जल्द पूरे होने जा रहे हैं देशी विदेशी पर्यटकों को भी आवागमन की सुलभ सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
शांति धारीवाल नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री
कोटा को मिलने जा रही हैं आवागमन के 9 वे बड़े प्रोजेक्ट की सौगात।
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि कोटा में जनउपयोगी आवागमन पर्यटन विकास के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट इस कार्यकाल में पूर्ण हुए हैं। आवागमन के सभी प्रोजेक्ट आमजन को सुगमता प्रदान कर रहे हैं।
1
सिटी मॉल फ्लाईओवर :- कोचिंग स्टूडेंट्स और शहरवासियों को झालावाड़ रोड़ पर यातायात जाम की समस्या के निजात दिलवाने के लिए 650 मीटर की लम्बाई में राशि रू 47 करोड़ की लागत से 4 लेन फ्लाई ओवर का निर्माण करवाया गया है जिसकी बेहतर सुविधा उपलब्ध हो रही है।
2
इन्दिरा गांधी फ्लाईओवर :- कोटा शहर के प्रमुख व्यवसाय केन्द्र गुमानपुरा में यातायात जाम के समाधान को ध्यान में रखते हुए 1200 मीटर की लम्बाई में, 57 करोड़ की लागत से 2 लेन एलिवेटेड रोड़ का निर्माण करवाया गया है जिससे यातायात सुगम हो गया है।
3
अनन्तपुरा फ्लाईओवर :- अनन्तपुरा तिराहे पर 530 मीटर की लम्बाई में कोटा से झालावाड़ की ओर तथा 1000 मीटर की लम्बाई में भामाशाह मण्डी से कोटा शहर की ओर 65 करोड़ की लागत से दो 12 लेन फ्लाई ओवरो का निर्माण करवाया गया है यह फ्लाई ओवर ट्रैफिक लाइट सिटी कोटा का अंतिम फ्लाई ओवर है।
4
महाराणा प्रताप फ्लाईओवर :- महाराणा प्रताप कुन्हाड़ी चौराहे पर यातायात जाम की समस्या के चलते 467 मीटर की लम्बाई में 42 करोड़ की लागत से 2 लेन फ्लाई ओवर का निर्माण करवाया गया है। चोराहा भी आकर्षक विकसित किया गया है।
5
गोबरिया बावड़ी से नेहरू पार्क तक रोड़ का नवीनीकरण
यातायात सुगम करने की दृष्टि से कोटा शहर की मुख्य सड़क गोबरिया बावड़ी से नेहरू पार्क तक का विस्तार, सुदृढीकरण, सौन्दर्यकरण एवं विद्युतीकरण किया गया है।
6
अण्टाघर चौराहे पर अण्डरपास :- अण्टाघर चौराहे पर यातायात जाम की समस्या का अब निराकरण हो गया है सड़क दुर्घटनाओ पर भी अंकुश लगा है। 29 करोड़ की लागत से अण्डरपास का निर्माण तथा सौन्दर्यकरण का कार्य करवाया गया है।
7
एरोड्राम चौराहे पर अण्डरपास : शहर की बढ़ती आबादी वाहनों में बढ़ोतरी से एरोड्राम चौराहे पर यातायात जाम की समस्या बनी रहती थी । 50 करोड़ की लागत से अण्डरपास का निर्माण तथा सौन्दर्यकरण का कार्य करवाया गया है।
8
गोबरिया बावड़ी अण्डरपास :- गोबरिया बावड़ी चौराहे पर औद्योगिक क्षेत्र के वाहनों का आवागमन एवं बढ़ते शहरी ट्रैफिक से यातायात जाम की समस्या से छुटकारा मिल गया है । 31.50 करोड़ की लागत से अण्डरपास का निर्माण तथा सौन्दर्यकरण का कार्य करवाया गया है।
9
ग्रेड सेपरेटर कोटड़ी रोड़ :- कोटा का 60 फ़ीसदी से अधिक ट्रैफिक इसी क्षेत्र से गुजरता है कोटड़ी चौराहे पर यातायात जाम की समस्या से अब मुक्ति मिल गई है। 10 करोड़ की लागत से ग्रेड सेपरेटर का निर्माण तथा सौन्दर्यकरण का कार्य करवाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...