कोटा, 30 जून।
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर जहां एक और कोटा में जनउपयोगी, पर्यटन विकास आवागमन सहित अन्य महत्वपूर्ण अभूतपूर्व प्रोजेक्ट पूर्ण किए गए वही नगर विकास न्यास द्वारा विभिन्न आवासीय एवं व्यवसाय की योजनाओं के माध्यम से हजारों लोगों को आशियाने एवं व्यवसाय के लिए सुव्यवस्थित भूखंड आवंटित किए गए हैं इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर विकास व्यास की देवनारायण नगर आवासीय योजना के विभिन्न साइज के 730 भूखण्डों की लॉटरी निकाली गई । लॉटरी प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में आवेदक मौजूद रहे। नगर विकास न्यास उप सचिव भावना सिंह ने बताया कि इस योजना के 1800 भूखंडो की लाटरी पूर्व में निकाली गई थी जिनके आवंटन पत्र विशेष शिविर आयोजित कर वितरित कर दिये गये थे । जो आवंटी विशेष शिविर में उपस्थित नहीं हुये उनके आवंटन पत्र डाक दुवारा भेजे गए है । इस योजना के तहत 1 फरवरी से 15 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। लॉटरी प्रक्रिया संपन्न किए जाने के बाद असफल आवेदकों के लिए राज्य सरकार से स्वीकृति प्राप्त कर पुनः शुक्रवार को लॉटरी निकाली गई जिसका सीधा प्रसारण सोशल मीडिया पर भी किया। लॉटरी प्रक्रिया के दौरान मुख्य लेखाधिकारी टीपी मीणा, राजस्व सलाहकार परमानंद गोयल, सहायक लेखा अधिकारी मोर सिंह मीणा अधीक्षण अभियंता राजेंद्र राठौड़, समेत न्यास अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आवेदक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)