देवशयनी एकादशी पर,रामगंजमंडी का 39वां नैत्रदान सम्पन्न
2. 200 लोगों की उपस्थिति में, मुक्तिधाम में सम्पन्न हुआ शहर का 39वां नैत्रदान
रामगंजमंडी
में नेत्रदान के प्रति जागरूकता दिनों दिन बढ़ती जा रही है कल दोपहर में
शांति कॉलोनी रामगंज मंडी निवासी श्री रामलाल जी भारती का आकस्मिक निधन
हुआ,जिसकी सूचना शहर के सभी व्यापार मंडल के व्हाट्सएप ग्रुप में को मिली ।
भारत विकास परिषद के सदस्य संजय सतीजा ने रामलाल जी के निधन की सूचना
संस्था की ज्योति मित्र दिनेश डपकरा को दी।
सूचना
पाते ही दिनेश ने तुरंत ही रामलाल जी के बड़े बेटे जितेंद्र भारती से
पिताजी के नेत्रदान करवाने की बात रखी। जितेंद्र भी काफ़ी समय से सामाजिक
कार्यों में सक्रिय रहे हैं और वह शाइन इंडिया संस्था के नेत्रदान कार्यों
से भी प्रभावित हैं , उन्होंने तुरंत ही अपने छोटे भाई निलेश भारती से
नैत्रदान के लिये सहमति दे दी।
सहमति
मिलने के उपरांत संस्था के ज्योति मित्र संजय विजावत की सूचना पर कोटा से
डॉ कुलवंत गौड़,ज्योति रथ से 1 घंटे में रामगंज मंडी पहुंच गये, परंतु तब
अंतिम यात्रा मुक्तिधाम के लिए रवाना हो चुकी थी, ऐसे में मुक्तिधाम में ही
शहर के 200 से अधिक लोगों के बीच में नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न हुई ।
जितेंद्र
भारती का कहना है कि,देवशयनी एकादशी पर पिता जी का देवलोक गमन और उसके
उपरांत नेत्रदान होना,संभवतया उनको मोक्ष प्रदान करेगा, हमारे समाज में यह
पहला नेत्रदान है, मेरा प्रयास रहेगा कि, मैं समाज के लोगों को नेत्रदान के
प्रति जागरूक करूं जिससे मरणोपरांत नेत्रदान का कार्य होना सुनिश्चित हो ।
नेत्रदान
के इस पुनीत कार्य में मोनू माहेश्वरी,डॉ चाँदमल वाडिया,सुरेश लूथरा,
ज्ञान चंद डांगी का सहयोग सराहनीय रहा । ज्योति मित्र संजय विजावत ने बताया
कि,श्री रामलाल जी का नैत्रदान,शहर का 39 वां और माह का दूसरा नेत्रदान
है। अभी 15 दिन पहले ही मनोरमा जैन का नैत्रदान संस्था ने प्राप्त किया
था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)