शुक्रिया हाकम खान साहब,, अख़्तर ख़ान अकेला लेकिन ऊल्ट बांसी यह कि अख़्तर ख़ान अकेला के पीछे चाहने वालों का मेला है । क्या अज़ीम सख़्सियत हैं ? fb प्रोफाइल देखें तो पता चले कि यह शख्स कितने हुनर, कितनी विधा,कितनी प्रतिभां ख़ुद में समेटे है । अद्भुत ,सब कुछ तो है इनके पास । हर विषय पर बाज दृष्टि,हर फ़न में महारत ।
दृढ़ता और सौम्यता के समानातार संवेग । हर आमों खास को जन्म दिन पर अपने ही अन्दाज़ में विष करने वाले ।हर क्षेत्र पर गहरी पकड़ का नायाब नमूना पेश करने वाले । बेबाक़ी ऐसी कि मिसाल नहीं ।
आपके लेख,संपादकीय ज्ञान का कुबेर छिपाए दिखते हैं । कैसे शब्दों को नचा देते हैं आप । कैसे नीरस मुद्दों को जीवंत बना देते हैं । कहाँ से लाते हैं वह लड़ी जिसमे शब्दों को पिरोया जाता है ?
आपके लेख,समीक्षा एक जिज्ञासु के लिये संजोये रखने योग्य वस्तुएँ हैं ।
आज ज्ञान नगरी कोटा के इस प्रज्ञा पुत्र का जन्म दिन है ।परवरदिगार आपको हर नेमत से नवाज़े ।यह ज्ञानदीप सदियों तक इसी तरह रोशन रहे ।
आमीन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)