वरिष्ठ वकील पत्रकार अख्तर खान अकेला, व्यवसायी मुश्ताक मंसूरी दिवाना रुई का जन्म दिन मनाया,
ग्रेटर प्रेस क्लब कोटा के अध्यक्ष सुनील माथुर का भी हुआ सम्मान
कोटा 7 जून, वरिष्ठ वकील , पत्रकार अख़्तर खान अकेला, व्यवसायी मुश्ताक मंसूरी दीवाना रुई का जन्म दिन प्रबुद्ध सगठनों ने मिलकर बनाया, आज गुमानपुरा कोटा में ज़िला वक़्फ़ कमेटी कोटा चेयरमेन, अल्पसंख्यक विभाग कोंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागज़ी , पार्षद वरिष्ठ वकील नरेश शर्मा ने अख्तर खान अकेला, मुश्ताक मंसूरी का माल्यार्पण कर स्वागत किया, इस मौके पर नव गठित प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील माथुर, कोषाध्यक्ष बद्री प्रसाद गौतम मंगलवर्धनी, ग्रेटर प्रेस क्लब के संरक्षण मंडल के क़य्यूम अली , ज़िला हज कमेटी कोटा के सह संयोजक तबरेज़ पठान , वक़्फ़ कमेटी सदस्य हबीब अहमद,, बजरंग लाल राठौर कॉन्ट्रेक्टर, यूथ कोंग्रेस के शाहनवाज़ अली, अज़ान मंसूरी , ज़ुल्फ़िक़ार अहमद सहित के गणमान्य लोग उपस्थित थे, इस मौके पर सभी साथियों ने नव गठित प्रेस क्लब कोटा के अध्यक्ष सुनील माथुर, कोषाध्यक्ष बद्री प्रसाद गौतम, संरक्षक मंडल के क़य्यूम अली का भी स्वागत किया, इसके पूर्व राजस्थान खादी ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष , पंकज जी मेहता ,, कोटा अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष प्रमोद जी शर्मा , लोक अभियोजक राजेश जी शर्मा , अपर लोक अभियोजक , सलीम खान , सपना महरोत्रा , विजय कछावा सूरज सिंह यादव , मोहम्मद हुसैन , दशरथ सिंह सिसोदिया , गांधीवादी , चिंतक नरेश विजय वर्गीय , बुद्धराज सिंह हाड़ा , वरिष्ठ पत्रकार के डी अब्बासी , समाज सेविका , आशा कुमारी , रेखा कुमारी एडवोकेट , पूर्व संयुक्त निदेशक , लेखक डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल , वक़्फ़ कमेटी उपाध्यक्ष साजिद जावेद , उप महापौर सोनू कुरैशी , समाज सेविका संगीता माहेश्वरी , रेडक्रॉस सेक्रेटरी , रिछपाल पारीक , पत्रकार धीरज गुप्ता तेज , ,हेमंत शर्मा , ओम कटारा , रेमश गांधी , श्याम रोहिड़ा , के एल जैन , सहित सभी समाजसेवियों ,देहात कांग्रेस प्रवक्ता , मंज़ूर तंवर , शहर जिला कांग्रेस के प्रिंस वर्मा , जावेद खान ,, सहित प्रबुद्ध लोगों अख्तर खान अकेला को जन्म दिन पर मुबारकबाद दी , ,अख्तर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)