पौत्र पोत्रियो ने प्रेरित होकर कराया अपने दादा जी का नेत्र दान।
2. मध्य रात्रि कोटा से टीम ने आकर संपन्न कराया नेत्र दान
कल
शाम को बारां शहर के प्रतिष्ठित मंडी व्यवसायी, समाज सेवी श्री श्री नाथ
जी गोयल का आकस्मिक निधन हुआ । संस्था के ज्योति मित्र हितेश खंडेलवाल को
जैसे ही यह शोक की खबर लगी ,उन्होंने तुरंत ही परिवार के बच्चों निखिल,
आयुषी ,लविषा ,सोमिया ,निकल और ध्रुव से दादा जी के नेत्रदान करवाने की बात
रखी
कुछ बच्चे हितेश जी
के विद्यार्थी रहे हैं,इसलिए हितेश जी ने यह बात बच्चों के सामने रखी ।
थोड़ी देर की समझाइश के बाद बच्चों ने अपने माता-पिता और सभी बड़े
रिश्तेदारों को नेत्रदान करवाने के लिए तैयार कर लिया ।
रात
12 बजे हितेश खंडेलवाल की सूचना पर कोटा से डॉ कुलवंत और अपने सहयोगी
उत्कर्ष मिश्रा के साथ बाराँ नेत्रदान लेने के लिए रवाना हुये । रात 1:30
बजे गोयल निवास पर पहुँच कर डॉ गौड़ ने नैत्रदान की प्रक्रिया को पूरा किया
।
भारत विकास परिषद
अध्यक्ष हितेश बत्रा ने बताया की, भारत विकास परिषद के द्वारा शहर में
नेत्रदान के विषय में लगातार जागरूकता बढ़ती जा रही है । आज स्वर्गीय श्री
श्री नाथ जी के नेत्रदान के साथ अब तक 15 नेत्र दान परिषद के माध्यम से
सम्पन्न हो चुके है । वर्तमान में भी अनेक गतिविधियों एवं कार्य शाला के
माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)