आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 जून 2023

दोस्तों सोशल मीडिया के सुपर हिट एक्टीविस्ट भाई साबिर जो ई टीवी सहित कई प्रिंट मिडिया में पत्रकरिता से जुड़े रहे है वोह अकेले थे

 

दोस्तों सोशल मीडिया के सुपर हिट एक्टीविस्ट भाई साबिर जो ई टीवी सहित कई प्रिंट मिडिया में पत्रकरिता से जुड़े रहे है वोह अकेले थे ,,,,,लेकिन हिम्मत वाले जवान मर्द थे फिर छत्तीस क़ोम के लियें लिखने वाले इस भाई को छत्तीस साल पहले हमारी भाभी ने पसंद कर उनसे निकाह क़ुबूल किया ,,,वोह साबिर भाई की जीवन संगिनी बनी ,,माशा अल्लाह आज पैतीस साल में अकेले साबिर भाई पहले दुकेले हुए अब खेर से खुशहाली के साथ अपने भरे पुरे परिवार के साथ खुशहाल ज़िंदगी में है ,,,साबिर खान अपनी पारिवारिक व्यस्तता के बावजूद ,,,व्यवसायीक ज़िम्मेदारियों के बावजूद और सामजसेवा सहित पत्रकारिता के नाज़ों नखरों को सहने के बाद भी माशा अल्लाह अपने परिवार के साथ बिंदास मस्त होकर ज़िंदगी गुज़ार रहे है ,,साबिर भाई के पुत्र ,,पुत्रियां उनके चहेते ,,अब भाभी जी का तो क्या जब साबिर भाई थे इनकी थी लेकिन बच्चे हो गए तो बंट गई ,,,लेकिन भाभी भी हिम्मत वाली है उनका गुस्सा उन्होंने काफी ज़ब्त कर होंठो पे मुस्कुराहट ला रखी है ,,घर की बात है लेकिन बात सही है हमारे साबिर भाई कई सालो से हर साल भाभी और बच्चो को ख़ास जगहों पर सेर सपाटे को ले जाते है लेकिन इस बार साबिर भाई अपनी व्यस्तताओं का बहाना बना कर भाभी और बच्चो को घूमने फिरने से वंचित करने में कामयाब हुए ,,,,खेर साबिर भाई की ज़िंदादिली ,,फ़राख़ दिली ,,लोगों के हमेशा काम आने का जज़्बा इन्हे अपनों का चहीता बनाये हुए है ,,यह हर दिल अज़ीज़ शख्सियत ,,हँसते खेलते पत्रकारिता क्षेत्र में कई इन्वेस्टिगेटिव स्टोरी करने में माहिर है और इसीलिए रामगंजमण्डी क्षेत्र की कोई भी खबर इनसे बच कर नहीं निकल पाती है कभी सोशल मीडिया तो कभी प्रिंट मीडया तो कभी इलेक्ट्रॉनिक मिडिया साबिर भाई जहाँ जाते है अपने हंसमुख ज़िंदादिल स्वभाव की वजह से छा जाते है और कुछ अलग करने के जज़्बे से चाहे ई टी वी की पत्रकारिता हो चाहे प्रिंट मिडिया की पत्रकारिता हो विशेष दर्जा पाकर पुरस्कार भी हांसिल करते है ,,भाई साबिर और उनके परिवार को खुदा सह्त्याबी ,,उम्रदराज़ी के साथ खुशहाली कामयाबी दे ,,उनकी हर ख्वाहिश केवल नई भाभी जी लाने के आलावा अल्लाह पूरी करे ,,,आमीन सुम्मा आमीन ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...