*कोटा मेड़तवाल समाज की विभूतियों को मिला वैश्य गौरव संम्मान*
*मेड़तवाल समाज
सामाजिक कार्यो को प्रादेशिक वैश्य सेवारत संस्था ने दिया सम्मान*
कोटा।मेड़तवाल समाज घटक के समाजिक कार्यो को प्रादेशिक वैश्य सेवारत संस्था द्वारा कई समाज बंधुओं का सम्मान किया गया ।
प्रादेशिक वैश्य सेवारत संस्था कोटा इकाई द्वारा मेड़तवाल समाज कोटा से समाज अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता बोबस ,महिला मंडल कोटा महामंत्री शोभा घाटिया, नवयुवक संघ कोटा उपाध्यक्ष डॉ नयन प्रकाश गाँधी ,राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य खैराबाद डॉ आर बी गुप्ता का समाज सेवा के क्षेत्र में सम्मान किया गया। मेड़तवाल समाज की विभूतियों को वैश्य गौरव संम्मान शील्ड एवं उपरना से सम्मानित किया गया। ए के गुप्ता ऊर्जा सलाहकार राजस्थान सरकार, आई जी प्रसून कुमार ख़मेसरा , एडिशनल एस पी प्रवीण जैन , एडिशनल एस पी पारस जैन , आर ए सी कमांडेट RPS पवन जेन ,डिप्टी एस पी भगवत् सिंह हिंगढ़ वैश्य सेवारत संस्था प्रदेश अध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता मेड़तवाल ,महामंत्री हुकुम मंगल एवं कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में मेड़तवाल घटक के विभिन्न सेवाभावी सदस्यों का वैश्य गौरव के रूप में सम्मान किया गया। महामंत्री हुकुम मंगल ने बताया की मेड़तवाल वैश्य घटक कोटा समाज सेवा समिति ,
महिला मंडल, नवयुवक संघ के तत्वाधान में समाज हित में वैश्य समाज के नाम को आगे बढ़ाने के लिए कोटा शहर में कई सामाजिक
पहल की जा रही है , रक्तदान , नेत्रदान , पर्यावरण हितार्थ धरामित्र आदि कई प्रकलप संचालित हो रहे है आज मेड़तवाल घटक ने वैश्य समाज का गौरव कोटा शहर ही नहीं अपितु पुरे देश में समाज की कई पंचायतो में किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)